मुंबई। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) आपके प्रॉविडेंट फंड के पैसों पर ज्यादा रिटर्न देने कि लिए लगातार प्रयास कर रहा है। हाल ही में EPFO ने एक्सचेंड ट्रेडिड फंड्स (ETF) में निवेश की सीमा को 10 फीसदी से बढ़ाकर 15 फीसदी कर दिया है। यानि आपके EPF के पैसों का अब 15 फीसदी हिस्सा स्टॉक एक्सचेंजों में ट्रेड होने वाले फंड्स (ETF) में लगेगा, पहले आपके EPF का 10 फीसदी हिस्सा इन ETF में लगता था।
EPFO के इस कदम से आपके प्रॉविडेंट फंड पर ज्यादा रिटर्न मिलने की उम्मीद तो बढ़ गई है लेकिन साथ में रिस्क भी है क्योंकि शेयर बाजार में लगाया जाने वाला पैसा बाजार में गिरावट पर कम भी हो सकता है। दरअसल हर साल प्रॉविडेंट फंड पर 8 फीसदी ब्याज देने में EPFO को भारी दिक्कत हो रही थी, ऐसे में EPFO ने ETF में निवेश की सीमा को बढ़ाया है। बाजार के ज्यादातर जानकार मान रहे हैं कि EPFO का ये कदम काफी बेहतर है और इससे EPF पर ज्यादा रिटर्न मिलने की उम्मीद बढ़ गई है।