नई दिल्ली। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने शेयर बाजार में निवेश योग्य राशि का मौजूदा 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 15 प्रतिशत करने के प्रस्ताव को टाल दिया है। EPFO के एक ट्रस्टी ने बैठक के बाद कहा कि एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ETF) में निवेश बढ़ाकर 15 प्रतिशत करने का प्रस्ताव था। लेकिन ट्रेड यूनियनों के प्रतिनिधियों ने इसका विरोध किया।
उन्होंने कहा कि अब प्रस्ताव EPFO का परामर्श निकाय फाइनेंस ऑडिट एंड इन्वेस्टमेंट कमेटी विचार करेगी और उसके बाद इसे विचार के लिये केंद्रीय न्यासी बोर्ड (CBT) के सामने रखा जाएगा। EPFO ने ETF में 18 फरवरी 2017 तक 18,069 करोड़ रुपए का निवेश किया और इस पर 18.13 फीसदी का रिटर्न मिला।