Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. बिना आधार नंबर के भी पेंशन खाते से निकाल सकेंगे पैसे, EPFO ने दी अनुमति

बिना आधार नंबर के भी पेंशन खाते से निकाल सकेंगे पैसे, EPFO ने दी अनुमति

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अंशधारकों को आधार नंबर दिए बिना अपने पेंशन खाते से पूर्ण निकासी की अनुमति दे दी है।

Manish Mishra
Published : February 28, 2017 18:45 IST
Big Relief : बिना आधार नंबर के भी पेंशन खाते से निकाल सकेंगे पैसे, EPFO ने दी अनुमति
Big Relief : बिना आधार नंबर के भी पेंशन खाते से निकाल सकेंगे पैसे, EPFO ने दी अनुमति

नई दिल्ली कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अंशधारकों को आधार नंबर दिए बिना अपने पेंशन खाते से पूर्ण निकासी की अनुमति दे दी है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि जो सदस्य फंड की निकासी के लिये क्‍लेम फॉर्म भरते हैं, उन्हें आधार देने की जरूरत नहीं है। इससे पहले के आदेश में आधार को अनिवार्य किया गया था।

यह भी पढ़ें :यूनियनों की हड़ताल से बैंकों में कामकाज प्रभावित, एटीएम में भी नकदी नहीं

जिन अंशधारकों की सेवा 10 साल से कम है, वे 10सी फॉर्म के जरिए पेंशन खाते में जमा पूरी राशि की निकासी के लिए आवेदन कर सकते हैं। अधिकारी ने कहा कि जो सदस्य फार्म डी के जरिए अपनी पेंशन को नियत करने का दावा करते हैं, उन्हें आधार संख्या देने की आवश्यकता होगी।

असुविधा के कारण EPFO ने बदला निर्णय

सदस्यों को राहत देने के कारण के बारे में पूछे जाने पर अधिकारी ने कहा कि फॉर्म 10सी के तहत आधार नंबर की आवश्यकता से निकासी मामलों के निपटान में कई मुद्दे खड़े होने लगे। अंतत: यह निर्णय किया गया है कि पेंशन निर्धारण के लिए (10 डी फार्म के तहत) कुछ समय के लिए आधार को अनिवार्य रखा जाना चाहिए न कि 10सी के तहत निकासी मामले में यह व्यवस्था रखनी चाहिए।

यह भी पढ़ें : आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने कहा : 1 जुलाई लागू होगा GST, सभी राज्‍य हुए सहमत

इससे पहले, जनवरी में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने पेंशनभोगियों के साथ-साथ अंशधारकों के लिये विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के तहत लाभ जारी रखने के लिए आधार नंबर देना अनिवार्य कर दिया था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement