Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. पर्यावरण, समाज और प्रशासन से जुड़े मुद्दे टालने वाले विषय नहीं: आनंद महिंद्रा

पर्यावरण, समाज और प्रशासन से जुड़े मुद्दे टालने वाले विषय नहीं: आनंद महिंद्रा

6 दिनों की वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम समिट 24 जनवरी से शुरू हो चुकी है। 28 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समिट को संबोधित करेंगे। वो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधन देंगे। इस बार दुनिया भर दिग्गज नेता समिट में हिस्सा ले रहे हैं।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated : January 26, 2021 22:22 IST
"पर्यावरण, समाज से...
Photo:PTI

"पर्यावरण, समाज से जुड़े विषय टालने वाले नहीं"

नई दिल्ली। उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने मंगलवार को कहा कि कंपनियों के लिये बढ़त का सबसे बढ़िया अवसर व्यवस्था के निचले पायदान पर स्थित वर्ग की सेवा करने से आता है। उन्होंने कहा कि पर्यावरणीय, सामाजिक व प्रशासनिक (ईएसजी) के पैमानों का अनुकरण टालमटोल करने वाली चीज नहीं होनी चाहिये। महिंद्रा ने विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) के ऑनलाइन दावोस एजेंडा शिखर सम्मेलन के ‘हिस्सेदारिता वाले पूंजीवाद का क्रियान्वयन’ चर्चा सत्र में कहा कि टिकाऊ तरीके से व्यवसाय को आगे बढ़ाना सबके हित में है। महिंद्रा समूह के चेयरमैन ने कहा, ‘‘एक कारोबारी के तौर पर एक ऐसे व्यवसाय का प्रवर्तन करना, जो यथासंभव अधिक से अधिक लोगों की सेवा करता हो, फायदा पहुंचाता है। व्यवसायों को एक ऐसा उद्देश्य खोजने की जरूरत होती है, जो कि आने वाले समय की ओर उन्मुख हो।’’

इस मौके पर महिंद्रा समूह और रिलायंस इंडस्ट्रीज समेत 50 अग्रणी वैश्विक कंपनियों ने डब्ल्यूईएफ द्वारा तैयार ईसीजी मानकों का पालन करने की प्रतिबद्धता जाहिर की। यह प्रतिबद्धता जाहिर करने वाली बड़ी कंपनियों में कुछ प्रमुख नाम एसेंचर, बैंक ऑफ अमेरिका, क्रेडिट सुइस, डेल टेक्नोलॉजीज, डेलॉयट, ईवाई, हैनेकैन, एचपी, एचएसबीसी होल्डिंग्स, आईबीएम, जेएलएल, केपीएमजी, मास्टरकार्ड, मैकिंसे, नेस्ले, पेपाल, पीडब्ल्यूसी, रॉयल डच शेल, रॉयल फिलिप्स, सेल्सफोर्स, श्नाइडर इलेक्ट्रिक, सीमेंस, सोनी, टोटल, यूबीएस, यूनिलीवर, यारा इंटरनेशनल और ज्यूरिख इंश्योरेंस ग्रुप हैं।

वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की 6 दिवसीय ऑनलाइन दावोस समिट 24 जनवरी से शुरू हो चुकी है। 28 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम को संबोधित करेंगे। वो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए फोरम को संबोधित करेंगे। इससे पहले चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग फोरम को संबोधित कर चुके है। इस बार फोरम मे दुनिया भर के 1000 दिग्गज शामिल होकर अपनी बात सामने रख रहे हैं। इसमें दुनिया भर के बड़े नेता, दिग्गज कंपनियों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement