Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. कतर पर प्रतिबंध से दोहा के इंजीनियरिंग निर्यात पर पड़ा बुरा असर, भारत और दोहा के बीच अटके पड़े हैं कंटेनर्स

कतर पर प्रतिबंध से दोहा के इंजीनियरिंग निर्यात पर पड़ा बुरा असर, भारत और दोहा के बीच अटके पड़े हैं कंटेनर्स

सऊदी अरब समेत कुछ देशों द्वारा कतर पर पाबंदियां लगाए जाने के बाद दोहा को होने वाले भारत के इंजीनियरिंग निर्यात पर बुरा असर पड़ा है।

Manish Mishra
Published on: June 14, 2017 19:55 IST
कतर पर प्रतिबंध से दोहा के इंजीनियरिंग निर्यात पर पड़ा बुरा असर, भारत और दोहा के बीच अटके पड़े हैं कंटेनर्स- India TV Paisa
कतर पर प्रतिबंध से दोहा के इंजीनियरिंग निर्यात पर पड़ा बुरा असर, भारत और दोहा के बीच अटके पड़े हैं कंटेनर्स

नई दिल्ली। सऊदी अरब समेत कुछ देशों द्वारा कतर पर पाबंदियां लगाए जाने के बाद दोहा को होने वाले भारत के इंजीनियरिंग निर्यात पर बुरा असर पड़ा है। EEPC इंडिया ने बुधवार को यह बात कही। पिछले हफ्ते सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और बहरीन आदि कुछ देशों ने कतर द्वारा चरमपंथी संगठनों का कथित समर्थन किये जाने और शिया ईरान के साथ उसकी करीबी को लेकर उसके साथ सभी तरह के संबंध निलंबित करने की घोषणा की थी। वैसे कतर ने इन आरोपों से इनकार किया है।

यह भी पढ़ें :अनिल अंबानी इस साल RCOM से नहीं लेंगे सैलरी, कंपनी पर भारी कर्ज की वजह से स्‍वेच्‍छा से लिया निर्णय

EEPC इंडिया ने कहा है कि,

इंजीनियरिंग निर्यातकों से संकेत मिला है कि भारत और दोहा के बीच चलने वाली शिपिंग लाइनों ने कंटेनरों को रोक रखा है। जेबेल अली और कृष्णापटनम बंदरगाहों से कुछ ऐसी घटनाओं की खबर है।

इंजीनियरिंग एक्सपोर्ट प्रोमोशन काउंसिल ऑफ इंडिया ने कहा कि भारत से जाने वाले खेपों पर बुरा असर पड़ रहा है। पश्चिम एशिया भारतीय इंजीनियरिंग निर्यात के अहम गंतव्यों में एक है और देश कुल इंजीनियरिंग निर्यात का 13 फीसदी निर्यात इन क्षेत्रों में होता है।

यह भी पढ़ें :कंपनियों के लिए फि‍र शुरू होगी जीएसटी नेटवर्क के लिए पंजीकरण प्रक्रिया, 25 जून से दोबारा खुलेगी विंडो

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement