नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भूषण पावर एंड स्टील लिमिटेड (बीपीएसएल) के खिलाफ एक कथित बैंक ऋण धोखाधड़ी से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में में अपना पहला आरोप-पत्र दायर किया है।
दिल्ली कोर्ट में शुक्रवार को दायर किया गया आरोप-पत्र करोड़ों रुपए के कथित बैंक ऋण धोखाधड़ी से संबंधित है। ईडी ने दावा किया है कि बीपीएसएल के पूर्व अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक संजय सिंघल ने विभिन्न बैंकों से ऋण की आड़ में 4025.23 करोड़ रुपए की धनराशि प्राप्त की है।
ईडी ने जुलाई 2019 में ओडिशा में स्थित बीपीएसएल की 4025 करोड़ रुपए से अधिक की परिसंपत्तियों को कुर्क किया था। इसमें बीपीएसएल के प्लांट एवं मशीनरी, जमीन और इमारतों को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के अनुसार कुर्क किया गया था।