नई दिल्ली। रोजगार के मोर्चे पर सरकार के लिए अच्छी खबर है, अबतक ज्यादा रोजगार पैदा नहीं होने को लेकर मोदी सरकार की आलोचना हो रही थी लेकिन 6 महीने में पैदा हुए रोजगार के आंकड़ों को देखें तो सरकार को बड़ी राहत मिलेगी। कर्मचारी भविष्य निधी संगठन (EPFO) की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक सितंबर 2017 से फरवरी 2018 के दौरान देश में गैर कृषि क्षेत्र में 31.1 लाख लोगों ने EPF के लिए आवेदन किया है, यानि 6 महीने में 31 लाख से ज्यादा नौकरियां पैदा हुई हैं।
हालांकि सिर्फ फरवरी में हुए आवेदनों को देखें तो सिर्फ 472075 लोगों ने EPF के लिए आवेदन भरा है जो 4 महीने में सबसे कम आवेदन भी हैं। लेकिन फरवरी से पहले जनवरी में 604557, दिसंबर में 557633, नवंबर में 647019, अक्टूबर में 393904 और सितंबर में 435283 लोगों ने EPF के लिए आवेदन किया था। EPFO के अनुसार आंकड़ों में अस्थायी कर्मचारी भी शामिल हो सकते हैं जिनका ईपीएओ में अंशदान हो सकता है पूरे साल न चले।
उल्लेखनीय है कि जिस प्रतिष्ठान में भी 20 या उससे अधिक कर्मचारी हैं और उनका मूल वेतन 15,000 रुपये तक है , उन्हें अनिवार्य रूप से ईपीएफओ की सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में शामिल किए जाने की आवश्यकता है।