इमामी समूह अपना सीमेंट कारोबार बेचने जा रही है। कंपनी ने अपने कारोबार में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी नुवोको विस्टाज़ को बेचने के लिये समझौता किया है। यह सौदा 5,500 करोड़ रुपये का है। नुवोको विस्टाज़ निरमा समूह की कंपनी है।
इमामी समूह ने बृहस्पतिवार को इस सौदे की जानकारी दी। कंपनी के मुताबिक प्रमोटर पूरे समूह पर कर्ज के बोझ को कम करना चाहते हैं और उसी को ध्यान में रखकर यह कदम उठाया गया है। इमामी समूह के 80 लाख टन सालाना क्षमता के सीमेंट कारोबार को लेने के लिये आदित्य बिड़ला समूह की प्रमुख कंपनी अल्ट्राटेक, नुवोको विस्टाज़ , लफार्ज होलासिम कंपनी और स्टार सीमेंट दौड़ में शामिल थी।
इमामी सीमेंट के पास एक सीमेंट कारखाना और तीन ग्राइंडिंग यूनिट हैं । इसकी कुल क्षमता 83 लाख टन सालाना है। कंपनी का पश्चिम बंगाल, ओड़िशा, छत्तीसगढ़ और बिहार में सीमेंट कारोबार है। इमामी समूह के निदेशक मनीष गोयनका ने कहा कि यह सौदा हमारे समूह के कर्ज मुक्त होने के लक्ष्य की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। इस सौदे के साथ कंपनी उस लक्ष्य को काफी हद तक पूरा कर सकेगी।