Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. HUL के ‘Glow’ पर भड़की इमामी, कहा ‘Glow & Handsome’ पर उनका अधिकार

HUL के ‘Glow’ पर भड़की इमामी, कहा ‘Glow & Handsome’ पर उनका अधिकार

इमामी ने इस मामले में कानूनी कदम उठाने के संकेत दिए

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated : July 02, 2020 22:32 IST
emami
Photo:EMAMI

emami

नई दिल्ली। HUL के द्वारा पुरुषों के लिए ब्यूटी प्रोडक्ट का नाम बदलकर Glow & handsome करने पर इमामी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। कोलकाता स्थित कंज्यूमर गुड्स कंपनी इमामी ने कहा कि ग्लो एंड हैंडसम ट्रेडमार्क पर उनका अधिकार है। दरअसल पिछले हफ्ते ही इमामी ने पुरुषों के लिए ग्लो एंड हैंडसम ब्रांड लॉन्च किया था. कंपनी के मुताबिक वो इस बारे में कानूनी सलाह ले रही है। इमामी के मुताबिक एचयूएल का ये कदम पूरी तरह से गलत है।

इमामी के मुताबिक वो पुरुषों के लिए फेयर एंड हेंडसम नाम से प्रोडक्ट बना रही है, जो कि अपने सेग्मेंट में लीडर है। कंपनी ने कहा कि एक हफ्ते पहले ही उसने इमामी ग्लो एंड हैंडसम प्रोडक्ट को ऑनलाइन लॉन्च किया था और इसके लिए सभी जरूरी मंजूरियां भी ले ली गई थी। हालांकि वो आज हुए HUL के ऐलान से चकित हैं और इस मामले को कोर्ट में ले जाने पर विचार कर रहे हैं।

हिंदुस्तान यूनिली्वर ने आज ही अपनी स्किन केयर प्रोडक्ट Fair and lovely  का नाम बदलकर ग्लो एंड लवली (Glow & Lovely) करने का फैसला किया है। गुरुवार को कंपनी ने शेयर बाजार में इसके बारे में जानकारी दी है। हिंदुस्तान यूनिलीवर ने यह भी बताया कि इस क्रीम के पुरुष संस्करण का नाम ग्लो एंड हैंडसम (Glow & Handsome) होगा।

HUL की 70 के दशक से महिलाओं के लिए fair and lovely नाम से स्किन केयर प्रोडक्ट बना रही है। हालांकि साल 2005 में इमामी ने पहली बार पुरुषों के लिए फेयरनेस क्रीम उतारी थी। एक साल बाद HUL भी इस सेग्मेंट में उतर गई। वैसे ये पहली बार नहीं है जब दोनो कंपनियां एक दूसरे के सामने हैं, दोनो कंपनियां 2018 में टीवी एड को लेकर आमने सामने आ चुकी हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement