Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. 4 फरवरी से शुरू होगा 5 राज्यों में चुनावी दंगल, उम्मीदवार 20 हजार रुपए से ज्यादा कैश में नहीं कर सकेंगे खर्च

4 फरवरी से शुरू होगा 5 राज्यों में चुनावी दंगल, उम्मीदवार 20 हजार रुपए से ज्यादा कैश में नहीं कर सकेंगे खर्च

5 राज्यों - उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा, मणिपुर में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया। राज्यों में वोटों की गिनती 11 मार्च को होगी।

Ankit Tyagi
Updated on: January 13, 2017 13:10 IST
4 फरवरी से शुरू होगा 5 राज्यों में चुनावी दंगल, उम्मीदवार 20 हजार रुपए से ज्यादा कैश में नहीं कर सकेंगे खर्च- India TV Paisa
4 फरवरी से शुरू होगा 5 राज्यों में चुनावी दंगल, उम्मीदवार 20 हजार रुपए से ज्यादा कैश में नहीं कर सकेंगे खर्च

नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने  5 राज्यों उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा, मणिपुर में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। उत्तर प्रदेश में सात फेज में वोटिंग होगी। इन 5 राज्यों में चुनाव 4 फरवरी से शुरू होकर 4 मार्च को खत्म होंगे। साथ ही सभी राज्यों के चुनावों नतीजों का ऐलान 11 मार्च को एक साथ किया जाएगा। हालांकि चुनाव आयोग ने इस बार उम्मीदवारों के चुनाव खर्च को लेकर भी नई गाइडलाइंस जारी है। नए नियम के मुताबिक इस बार उम्मीदवार 20 हजार रुपए से ज्यादा कैश में खर्च नहीं कर सकेंगे।

यह भी पढ़े: रिलायंस के पेट्रोल पंपों पर सरकारी कंपनियों के मुकाबले एक रुपए सस्‍ता मिल रहा है डीजल

उम्मीदवार कैश में खर्च नहीं कर पाएंगे 20 हजार रुपए से ज्यादा

  • चुनाव आयोग ने उम्मीदवारों के लिए इस बार नई गाइडलाइंस जारी की है।
  • नई गाइडलाइंस के मुताबिक उम्मीदवारों को 20 हजार रुपए से ज्यादा का चंदा चेक या ड्राफ्ट से लेना होगा।
  • उम्मीदवारों को बैंक में अकाउंट खुलवाना होगा और चंदे को उसमें जमा कराना होगा।
  • इसके तहत उम्‍मीदवारों को 20 हजार रुपए से ज्‍यादा का खर्च चेक या ऑनलाइन करना होगा।
  • अगर टीवी से उम्‍मीदवार का प्रचार हुआ तो उसे चुनावी खर्च में जोड़ा जाएगा।

तस्‍वीरों में देखिए आपके क्षेत्र में किस तारीख को होगी वोटिंग

Polling

upIndiaTV Paisa

PUNJABIndiaTV Paisa

GoaIndiaTV Paisa

uttarakhandIndiaTV Paisa

ManipurIndiaTV Paisa

यह भी पढ़े: नोटबंदी के बाद बैंकों में 10 गुना तक बढ़े संदेहास्पद लेन-देन, फाइनेंशल इंटेलीजेंस यूनिट में दर्ज हुए 3 हजार केस

कितना खर्च कर पाएंगे पैसा

  • उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब में विधायक उम्मीदवार 28 लाख रुपए तक खर्च कर सकते हैं। वहीं, गोवा और मणिपुर विधानसभा प्रत्याशी को 20 लाख खर्च करने की अनुमति है।

किस राज्य में होगा कुल कितना हो सकता है खर्च

  • उत्तर प्रदेश में 404 सीटों पर करीब 113 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
  • पंजाब में 117 सीटों पर करीब 33 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
  • उत्तराखंड में 70 सीटों पर करीब 20 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
  • मणिपुर में 60 सीटों पर करीब 12 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
  • गोवा में 40 सीटों पर करीब 8 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

11 मार्च को जारी होंगे चुनाव के नतीजे

  • उत्तर प्रदेश में सात चरणों में वोटिंग कराई जाएगी। यहां पहले फेज की वोटिंग 11 फरवरी को होगी।
  • गोवा-पंजाब में 4 फरवरी और उत्तराखंड में 15 फरवरी को वोटिंग होगी।
  • मणिपुर में पहले फेज में 38 सीट के लिए 4 मार्च को चुनाव होंगे।
  • दूसरे फेज में चुनाव 8 मार्च को होंगे।
  • विधान सभा चुनावों के तारीखों के एेेलान के साथ ही इन पांच राज्यों में चुनाव आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है।
  • सभी 5 राज्यों में एक साथ चुनाव होंगे। सभी राज्यों में वोटों की गिनती 11 मार्च को होगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement