नई दिल्ली। रिलायंस जियो (Reliance Jio) की मुफ्त पेशकश पर नियामक TRAI के निर्णय को चुनौती देने वाली एक याचिका पर होने वाली सुनवाई को दूरसंचार न्यायाधिकरण TDSAT ने तीन मई तक के लिए टाल दिया है।4G डाउनलोड स्पीड में मार्च में भी RJio रहा सबसे आगे, आइडिया दूसरे और एयरटेल तीसरे स्थान पर
क्या है मामला
यह याचिका जियो को अपनी मुफ्त पेशकश निर्धारित 90 दिन से ज्यादा जारी रखने की अनुमति देने वाले ट्राई के निर्णय के खिलाफ दायर की गई थी। इसे भारती एयरटेल और आइडिया सेल्युलर ने दायर किया था। इसी के साथ एयरटेल ने जियो द्वारा अपने समर सरप्राइज ऑफर को खत्म करने में जानबूझकर कथित देरी करने के खिलाफ भी एक याचिका दायर की थी।यह भी पढ़ें : वर्ष 2017 में टेलीकॉम सेक्टर में 20 लाख नौकरियों की उम्मीद, नए प्लेयर्स के आने से पैदा होंगे रोजगार के अवसर
सुनवाई अब 3 मई को होगी