नई दिल्ली। भारत का ईकॉमर्स सेक्टर आक्रामक मार्केटिंग और डिस्काउंट ऑफर्स के चलते तेजी से आगे बढ़ रहा है। देश में पिछले साल 5.5 करोड़ लोगों ने ऑनलाइन शॉपिंग की थी। इस साल यह आंकड़ा और भी बढ़ने की उम्मीद है। उद्योगों से जुड़े संगठन एसोचैम और प्राइसवॉटरहाउस कूपर्स की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक भारत का ईकॉमर्स कारोबार मौजूदा वित्त वर्ष में 78 फीसदी की दर से ग्रोथ करेगा। 2015 में यह 66 फीसदी थी। इसकी वजह ग्राहकों को ऑनलाइन खरीदारी पर मिल रही आकर्षक डील और किताब से लेकर गहने और गैजेट्स से लेकर कपड़े तक फैलते जा रहे ऑनलाइन शापिंग का दायरा रहा है।
इस साल 8 करोड़ लोग करेंगे ऑनलाइन शॉपिंग
स्टडी के मुताबिक, 2015 में 5 करोड़ 50 लाख लोगों ने ऑनलाइन खरीदारी की थी। उम्मीद है कि इस साल 8 करोड़ लोग ऑनलाइन खरीदारी करेंगे। अध्ययन में कहा गया है कि स्मार्टफोन और टैबलेट्स की बढ़ती लोकप्रियता और दायरा ई-कॉमर्स के लिए बेहद मददगार साबित हो रहे हैं। इंटरनेट से जुड़े तमाम उपकरण लोगों के लिए ऑनलाइन शॉपिंग को काफी आसान बना दे रहे हैं।
2017 तक 25 फीसदी होगी मोबाइल की हिस्सेदारी
अध्ययन में कहा गया है कि ऑनलाइन खरीदारी का 11 फीसदी हिस्सा मोबाइल फोन के जरिए हो रहा है। 2017 में कुल ऑनलाइन शापिंग में से 25 फीसदी मोबाइल फोन के जरिए होने की उम्मीद है। अध्ययन में बताया गया है कि इस वक्त देश का ई-कॉमर्स उद्योग 25 अरब डॉलर का है। यह सालाना 35-40 फीसदी की वार्षिक वृद्धि दर से बढ़ रहा है। अगले पांच साल में इसके बढ़कर 100 अरब डॉलर से भी अधिक हो जाने की उम्मीद है।