Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. रॉयल एनफील्ड का देखिए कमाल, बुलेट की रफ्तार से ‘ग्राहक’ भी हुए मालामाल

रॉयल एनफील्ड का देखिए कमाल, बुलेट की रफ्तार से ‘ग्राहक’ भी हुए मालामाल

देशभर में रॉयल एनफील्ड के चाहने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। यह वजह है कि जुलाई के दौरान आयसर मोटर्स ने कुल 64,459 बाइक्स की बिक्री की है

Manoj Kumar @kumarman145
Published : August 01, 2017 13:06 IST
रॉयल एनफील्ड का देखिए कमाल, बुलेट की रफ्तार से ‘ग्राहक’ भी हुए मालामाल
रॉयल एनफील्ड का देखिए कमाल, बुलेट की रफ्तार से ‘ग्राहक’ भी हुए मालामाल

मुंबई। देश की सबसे दमदार बाइक रॉयल एनफील्ड की धमक भरी आवज से सड़कें तो गूंजती ही हैं साथ में शेयर बाजार में भी इस बाइक का जलवा साफ दिख रहा है। रॉयल एनफील्ड के लिए देश में बाइक के दिवानों की दिवानगी की वजह से ऑयसर मोटर्स को तगड़ा फायदा हुआ है। रॉयल एनफील्ड की बिक्री में लगातार बढ़ोतरी हो रही है जिस वजह से ऑयसर मोटर्स के शेयरों में भी लगातार उछाल बना हुआ है। मंगलवार को शेयर बाजार में ऑयर मोटर्स के शेयरों ने 30,840 का ऊपरी स्तर छुआ जो इसका अबतक का सबसे ऊपरी स्तर है।

पिछले एक साल में ऑयसर मोटर्स के शेयरों में करीब 47 फीसदी का उछाल आ चुका है यानि ऑयर मोटर्स का शेयर खरीदने वाले ग्राहकों ने एक साल पहले इसमें जितना निवेश किया था उसपर 47 फीसदी तक का फायदा हो चुका है। यहां ग्राहक हम रॉयल एनफील्ड बाइक खरीदने वाले को नहीं बल्कि ऑयसर मोटर का शेयर खरीदने वाले को मान रहे हैं।

देशभर में रॉयल एनफील्ड के चाहने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। यह वजह है कि जुलाई के दौरान आयसर मोटर्स ने कुल 64,459 बाइक्स की बिक्री की है, जुलाई 2016 के मुकाबले इस साल जुलाई में बिक्री करीब 21 फीसदी बढ़ी है। पिछले साल जुलाई के दौरान 53,378 बाइक्स की बिक्री हुई थी। घरेलू मार्केट में बिक्री बढ़ने के अलावा रॉयल एनफील्ड के निर्यात में भी बढ़ोतरी हुई है। जुलाई के दौरान कुल 1302 बाइक्स का निर्यात हुआ है जबक पिछले साल इस दौरान 1250 बाइक्स का एक्सपोर्ट हुआ था।

ऑयसर मोटर्स के शेयर ने पिछले साल 10 साल में अपने निवेशकों को जो रिटर्न दिया है उसे जानकर आप हैरान रह सकते हैं। 10 साल पहले यानि सितंबर 2007 में आयसर मोटर्स का शेयर 436 रुपए पर बिक रहा था। उस समय इस कंपनी में किया गया निवेश मौजूदा स्तर में करीब 6,973 फीसदी बढ़ चुका है। यानि 10 साल पहले इस कंपनी में अगर किसी निवेशक ने 10,000 रुपए का निवेश किया होता तो आज वह पैसा लगभग 7 लाख रुपए के बराबर हो गया होता।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement