Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. GST 1 अप्रैल को नहीं हो सका लागू तो 16 सितंबर होगी अगली तारीख, मतभेद वाले मुद्दों पर सहमति बनाने का प्रयास जारी

GST 1 अप्रैल को नहीं हो सका लागू तो 16 सितंबर होगी अगली तारीख, मतभेद वाले मुद्दों पर सहमति बनाने का प्रयास जारी

वित्‍त मंत्री अरुण जेटली ने कहा GST से जुड़े मतभेद वाले मुद्दों पर आम सहमति बनाने के सभी प्रयास किए जा रहे हैं ताकि एक अप्रैल 2017 से इसे लागू किया जा सके।

Abhishek Shrivastava
Updated : November 10, 2016 20:28 IST
GST 1 अप्रैल को नहीं हो सका लागू तो 16 सितंबर होगी अगली तारीख, मतभेद वाले मुद्दों पर सहमति बनाने का प्रयास जारी
GST 1 अप्रैल को नहीं हो सका लागू तो 16 सितंबर होगी अगली तारीख, मतभेद वाले मुद्दों पर सहमति बनाने का प्रयास जारी

नई दिल्ली। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज कहा कि GST से जुड़े मतभेद वाले मुद्दों, विशेषतौर पर कर अधिकार क्षेत्र जैसे मुद्दों पर आम सहमति बनाने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं ताकि एक अप्रैल 2017 से इसे लागू किया जा सके।

  • उन्होंने कहा, हम वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) को एक अप्रैल 2017 से शुरू करने के सभी प्रयास कर रहे हैं।
  • यदि देरी होती है तो भी इसे 16 सितंबर 2017 तक लागू कर दिया जाएगा।
  • अगर यह तब तक लागू नहीं होता है तो राज्य टैक्‍स में से अपना हिस्सा नहीं ले पाएंगे।
  • इसलिये इस फैसले में और देरी करने की गुंजाइश नहीं है।

तस्‍वीरों में देखिए क्‍या हैं GST के फायदे

GST

gst-1IndiaTV Paisa

gst-2IndiaTV Paisa

gst-3IndiaTV Paisa

gst-4IndiaTV Paisa

gst-5IndiaTV Paisa

जेटली ने यहां दो दिवसीय आर्थिक संपादकों के सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए कहा कि सरकार ने जीएसटी लागू करने के मामले में काफी लंबा रास्ता तय कर लिया है और इसलिए वह जीएसटी परिषद की बैठक में किसी भी मुद्दे को मतदान के जरिये तय नहीं करना चाहती है।

उन्होंने कहा,

हमने पहले ही 10 मुद्दों को सुलझा लिया है। दोहरे नियंत्रण का मुद्दा अभी बचा है और ऐसी कोई वजह नहीं है कि हम इस पर किसी तार्किक समाधान पर नहीं पहुंच सकें।

  • वित्त मंत्री की अध्यक्षता वाली जीएसटी परिषद की पिछली बैठक में जीएसटी की चार स्तरीय दर के बारे में निर्णय लिया गया है।
  • परिषद में राज्यों के वित्त मंत्री और उनके प्रतिनिधि शामिल हैं।
  • परिषद ने जीएसटी के तहत 5,12,18 और 28 प्रतिशत की दर तय की है।
  • इसमें विलासिता वाली वस्तुओं पर सबसे ऊंची दर के साथ उपकर लगाने का भी प्रावधान किया गया है।
  • दोहरे नियंत्रण का मुद्दा करदाताओं के किस वर्ग पर किसका अधिकार होगा, इससे जुड़ा है।
  • इस मुद्दे पर अभी तक सहमति नहीं बनी है।
  • जेटली और राज्यों के वित्त मंत्री अब 20 नवंबर को अनौपचारिक बैठक करेंगे।
  • इसमें राजनीतिक समाधान पर बातचीत करेंगे। इसके बाद 24-25 नवंबर को जीएसटी परिषद इसपर औपचारिक रूप से फैसला करेगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement