नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की एनर्जी एफिशियंसी सर्विसेज (EESL) अगले 3 साल में ब्रिटेन में 10 करोड़ पाउंड का निवेश करेगी। कंपनी का इरादा वहां 6.4 अरब डॉलर के एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज मार्केट में अपने लिए जगह बनाना है। EESL ने उर्जा दक्षता क्षेत्र की सलाहकार कंपनी एनर्जीप्रो लि. (EPAL) के साथ संयुक्त उद्यम बनाया है और उसमें निवेश किया है। EESL अपना यह निवेश EPAL के जरिए करेगी।
यह भी पढ़े : दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति वॉरेन बफे के पास नहीं है स्मार्टफोन, आज तक किया सिर्फ एक ई-मेल
EESL के प्रबंध निदेशक सौरभ कुमार ने कहा कि,
EESL ने पहले ही EPAL में 70 लाख पाउंड का निवेश किया है। हमारी इस संयुक्त उद्यम में 80 प्रतिशत हिस्सेदारी है, शेष हिस्सेदारी हमारे भागीदार एनर्जीप्रो लि. के पास है।
कुमार ने कहा कि EESL ने अगले तीन साल में 10 करोड़ पाउंड का निवेश करने का फैसला किया है। इस निवेश के बाद हमारी सालाना आमदनी 2 से 2.5 करोड़ पाउंड रहने का अनुमान है। फिलहाल EPAL में 70 लाख पाउंड के निवेश के साथ हमारा अगले 15 साल के लिए सालाना राजस्व 10 लाख पाउंड रहने का अनुमान है। बिजली मंत्री पीयूष गोयल अगले सप्ताह लंदन जा रहे हैं जहां EESL के इस निवेश की औपचारिक घोषणा करेंगे।