नई दिल्ली। शराब कारोबारी विजय माल्या पर शिकंजा कसने के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इंटरपोल से मदद मांगी है। ईडी ने माल्या के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने के लिए इंटरपोल से कहा है। सूत्रों के मुताबिक माल्या के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस और गिरफ्तारी को लेकर सीबीआई हेडक्वार्टर में भी एक पत्र भेजा गया है। गौरतलब है कि विजय माल्या की किंगफिशर एयरलाइंस पर सरकारी बैंकों का 9,000 करोड़ रुपए से अधिक बकाया है। राज्यसभा के सदस्य रहे विजय माल्या मार्च की शुरुआत में देश छोड़कर लंदन चले गए थे।
प्रवर्तन निदेशालय (ED) शराब कारोबारी विजय माल्या के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग जांच तथा आईडीबीआई बैंक ऋण धोखाधड़ी मामलों के संदर्भ में करीब 9,000 करोड़ रुपए मूल्य की स्वामित्व वाली संपत्ति तथा शेयर कुर्क करने पर विचार कर रहा है। अधिकारियों के मुताबिक ईडी मनी लॉन्ड्रिंग निरोधक कानून (पीएमएलए) के आपराधिक प्रावधानों के तहत संपत्ति को कुर्क करने के लिए देश भर में माल्या की संपत्ति की पहचान तथा उसके मूल्यांकन की प्रक्रिया शुरू कर चुका है।
बुधवार को विजय माल्या को जल्द भारत लाने की कोशिशों को बड़ा झटका लगा है। ब्रिटेन ने भारत माल्या को भारत डिपोर्ट करने से इंकार कर दिया है। हालांकि, यूके ने माल्या को भारत प्रत्यर्पण करने के मसले पर सहमति जताई है। ब्रिटिश एजेंसियों ने कहा, भारत की ओर से माल्या का पासपोर्ट रद्द कर दिया गया है, जबकि वह 1992 से यहां के नागरिक हैं, ऐसे में उन्हें ब्रिटेन से बाहर नहीं किया जा सकता है। सरकार ने माल्या को डिपोर्ट करने के लिए दिल्ली में ब्रिटिश उच्चायोग को पत्र लिखा था।