Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. ईडी ने एयर एशिया पर फेमा का मामला किया दर्ज, 22 करोड़ रुपए के धोखाधड़ी का आरोप

ईडी ने एयर एशिया पर फेमा का मामला किया दर्ज, 22 करोड़ रुपए के धोखाधड़ी का आरोप

ईडी ने एयर एशिया से संबंधित मामले में विदेशी विनिमय उल्लंघन का मामला दर्ज किया है। मिस्त्री ने एयर एशिया में 22 करोड़ के धोखाधड़ी के लेनदेन का आरोप लगाया था

Dharmender Chaudhary
Updated : December 07, 2016 16:42 IST
ईडी ने एयर एशिया पर फेमा का मामला किया दर्ज, 22 करोड़ रुपए के धोखाधड़ी का आरोप
ईडी ने एयर एशिया पर फेमा का मामला किया दर्ज, 22 करोड़ रुपए के धोखाधड़ी का आरोप

मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एयर एशिया से संबंधित मामले में विदेशी विनिमय उल्लंघन का मामला दर्ज किया है। टाटा समूह के हटाए गए चेयरमैन साइरस मिस्त्री ने भारत और सिंगापुर में छद्म इकाइयों के जरिए एयर एशिया एयरलाइंस में 22 करोड़ रुपए के धोखाधड़ी के लेनदेन का आरोप लगाया था।

फेमा के तहत मामला दर्ज 

  • ईडी ने एयरलाइन के अधिकारियों और कुछ अन्य को समन जारी कर संबंधित दस्तावेज पेश करने को कहा है।
  • निदेशालय ने निर्देश दिया है कि विदेशी विनिमय प्रबंधन कानून (फेमा) के तहत दर्ज मामले में उसकी जांच के सिलसिले में अगले सप्ताह जांचकर्ताओं के समक्ष मामले को स्पष्ट किया जाए।
  • जांच में सिंगापुर की कंपनी को 22 करोड़ रुपए में से 12 करोड़ रुपए के लेनदेन को देखा जाए।
  • ईडी अधिकारियों ने कहा कि एजेंसी पहले इन हाउस फॉरेंसिक जांच के दस्तावेजों और निष्कर्षों को देखेगी, जैसा कि मिस्त्री ने दावा किया है।

मिस्त्री ने अक्टूबर में टाटा समूह के एयर एशिया के साथ संयुक्त उद्यम में नैतिकता की चिंता जताते हुए दावा किया था कि फॉरेंसिक जांच में यह तथ्य सामने आया है कि भारत और सिंगापुर में ऐसी इकाइयों के साथ 22 करोड़ रुपए का धोखाधड़ी का लेनदेन किया गया है, जो वास्तव में हैं ही नहीं।

मिस्त्री ने रतन टाटा पर लगाया आरोप

  • मिस्त्री और रतन टाटा के बीच जारी वाकयुद्ध जारी है।
  • मिस्त्री ने आरोप आरोप लगाया कि टाटा के विमानन क्षेत्र के प्रति लगाव की वजह से टाटा संस के बोर्ड ने विमानन क्षेत्र में शुरुआती प्रतिबद्धता के विभिन्न स्तरों पर पूंजी निवेश बढ़ाया है।
  • मिस्त्री को 24 अक्तूबर को टाटा संस के चेयरमैन पद से हटाया गया था।
  • इसके एक दिन बाद टाटा संस के बोर्ड के सदस्यों को लिखे पत्र में मिस्त्री ने कहा था कि बोर्ड के सदस्यों और न्यासियों को इस बात की जानकारी है कि एयर एशिया के संदर्भ में नैतिकता की चिंता जताई गई है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement