![Enforcement Directorate](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/paisa-new-lazy-big-min.jpg)
Enforcement Directorate
नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कथित बैंक ऋण धोखाधड़ी के एक मामले में जारी जांच के सिलसिले में गुजरात की एक कंपनी की 375 करोड़ रुपए की संपत्तियां जब्त कर ली है। मेसर्स नाकोडा लिमिटेड के खिलाफ 2,100 करोड़ रुपए से अधिक के बैंक गारंटीपत्रों का इस्तेमाल कर घोटाला करने का आरोप है। एजेंसी ने कहा कि उसने कंपनी के सूरत स्थित संयंत्र एवं मशीनरी को धनशोधन निवारण अधिनियम के तहत जब्त किया है।
उसने कहा कि सीबीआई की प्राथमिकी के आधार पर कंपनी, कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक बाबूलाल गुमनमल जैन और उसके पुत्र एवं संयुक्त प्रबंध निदेशक देवेंद्र बाबूलाल जैन के खिलाफ धनशोधन का मामला दर्ज किया था। ईडी ने कहा कि उसके द्वारा जब्त संपत्तियां 375.71 करोड़ रुपए की हैं।