नई दिल्ली। 2654 करोड़ रुपए के बैंक घोटाले में बड़ी कार्रवाई हुई है, प्रवर्तन निदेशालय ने इस घोटाले के आरोपियों की 1122 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की है। मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक वड़ोदरा स्थित कंपनी डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (DPIL) के प्रमोटर एसएन भटनागर और उनके दो बेटों सुमित और अमित भटनागर की संपत्ति जब्त की गई है।
घोटाले के आरोप में केंद्रीय जांच ब्यूरो CBI पहले ही कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर तथा ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टरों की गिरफ्तारी कर चुकी है। इन सभी पर आरोप है कि इन्होंने 11 बैंकों के कॉन्सोर्टियम के साथ 2654.40 करोड़ रुपए का घोटाला किया है। इनपर आरोप है कि भारतीय रिजर्व बैंक की डिफॉल्टर लिस्ट में शामिल होने के बावजूद धोखाधड़ी से 2654.40 करोड़ रुपए का कर्ज लेने में यह कामयाब हो गए थे।
जिन 11 बैंकों के समूह से इन कर्ज लिया गया है वह बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ोदा, आईसीआईसीआई बैंक, इलाहाबाद बैंक, एक्सिस बैंक, देना बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन ओवरसीज बैंक, आईएफसीआई, एग्जिम बैंक और कार्पोरेशन बैंक हैं।