नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने हरियाणा के एसआरएस ग्रुप की 2500 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति जब्त की है। यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग और धोखाधड़ी के मामले में की गई है।
ईडी ने अपने एक बयान में बताया कि एसआरएस ग्रुप, इसके प्रवर्तकों, उनके परिवार के सदस्यों और सहयोगी कंपनियां की कुल 2510.82 करोड़ रुपए की चल और अचल संपत्ति जैसे जमीन, रियल एस्टेट प्रोजेक्ट, कमर्शियल प्रोजेक्ट, रेजीडेंशियल हाउस, स्कूल, सिनेमा हॉल, बैंक खाते और फिक्स्ड डिपॉजिट आदि को जब्त कर लिया है। ईडी ने ये कार्रवाई धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत धोखाधड़ी के मामले में की है। मामले में आगे जांच की जा रही है।
एसआरएस ग्रुप और इसके प्रवर्तकों पर निवेशकों के साथ धोखाधड़ी करने का आरोप है। उन्होंने निवेशकों को दुकानों, फ्लैट्स और अपार्टमेंट्स जैसे रियल एस्टेट प्रोजेक्ट में निवेश करने पर ऊंचे रिटर्न का वादा किया था।
हरियाणा और दिल्ली पुलिस ने एसआरएस ग्रुप के खिलाफ अलग-अलग आपराधिक मामले दर्ज किए हैं।