नई दिल्ली। पंजाब नैशनल बैंक (PNB) में करीब 14000 करोड़ रुपए के घोटाले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी की संपत्ति जब्त होने का बड़ा मामला सामने आया है। प्रवर्तन निदेशायल ने नीरव मोदी की 637 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की है। जब्त हुई संपत्ति में विदेशी बैंकों में रखा कैश, डायमंड ज्वैलरी, दक्षिण मुंबई में स्थित एक फ्लैट और अमेरिका के न्यूयॉर्क में स्थित 2 अचल संपत्तियां शामिल हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक कुल 637 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त हुई है जिसमें 5 विदेशी बैंक खातों में रखा हुआ 278 करोड़ रुपए, न्यूयॉर्क की 2 अचल संपत्तियां जिनकी कीमत 2.99 करोड़ डॉलर यानि लगभग 216 करोड़ रुपए है और 22.69 करोड़ रुपए की डायमंड ज्वैलरी शामिल है। इसके अलावा दक्षिण मुंबई में जो फ्लैट जब्त किया गया है उसकी कीमत 19.5 करोड़ रुपए आंकी गई है।