Sunday, November 17, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. अमित शाह ने की वित्‍त मंत्री की प्रशंसा, कहा वैश्विक सुस्‍ती के असर से जल्‍द बाहर निकल जाएगी हमारी अर्थव्‍यवस्‍था

अमित शाह ने की वित्‍त मंत्री की प्रशंसा, कहा वैश्विक सुस्‍ती के असर से जल्‍द बाहर निकल जाएगी हमारी अर्थव्‍यवस्‍था

भारतीय रिजर्व बैंक 2019-20 की जीडीपी वृद्धि के अपने अनुमान को पहले ही 6.1 प्रतिशत से कम कर पांच प्रतिशत कर चुका है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: December 18, 2019 11:53 IST
Economy to recover soon from effects of global slowdown, says Amit Shah- India TV Paisa

Economy to recover soon from effects of global slowdown, says Amit Shah

नई दिल्‍ली। अर्थव्यवस्था में गहराती सुस्ती के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि वैश्विक बाजारों में आई सुस्ती का असर भारतीय अर्थव्यवस्था पर भी पड़ रहा है। हालांकि, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बहुत अच्छे तरीके से इसे संभाल रहीं हैं। शाह ने इस तरह के आरोपों को खारिज किया कि भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को इसलिए इस मौके पर लेकर आई है ताकि लोगों का ध्यान मंद पड़ती आर्थिक वृद्धि और दूसरे आर्थिक मुद्दों से हटाया जा सके।

उल्लेखनीय है कि भारत की आर्थिक वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में घटकर 4.5 प्रतिशत रह गई। छह साल से अधिक समय में यह सबसे कम वृद्धि दर रही है। इस दौरान उपभोक्ता मांग और विनिर्माण क्षेत्र में गिरावट तथा निजी क्षेत्र के निवेश में कमजोरी रही। देश में आर्थिक सुस्ती के मुद्दे पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में शाह ने कहा कि जहां तक अर्थव्यवस्था की बात है, मैं कई बार यह कह चुका हूं कि इस समय वैश्विक अर्थव्यवस्था में भी सुस्ती है और इसका भारत पर भी असर पड़ रहा है।

उन्होंने कहा कि सीतारमण अर्थव्यवस्था को बहुत अच्छे तरीके से देख रही हैं। उन्होंने कहा कि पिछले महीने ही जीएसटी संग्रह एक लाख करोड़ रुपए से ऊपर निकल गया। शाह ने कहा कि इस महीने की कर प्राप्ति भी बेहतर दिखाई दे रही है। पिछले महीने जारी आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक दूसरी तिमाही के दौरान सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) विस्तार अप्रैल-जून 2019 के पांच प्रतिशत से नीचे रहा है और यह एक साल पहले की जुलाई-सितंबर अवधि के सात प्रतिशत से काफी नीचे रहा है।

भारतीय रिजर्व बैंक 2019-20 की जीडीपी वृद्धि के अपने अनुमान को पहले ही 6.1 प्रतिशत से कम कर पांच प्रतिशत कर चुका है। केंद्रीय बैंक ने इस दौरान मुद्रास्फीति की स्थिति को देखते हुए अपनी प्रमुख नीतिगत दर को भी अपरिवर्तित रखा है। अर्थव्यवस्था में जारी सुस्ती के बीच खुदरा मुद्रास्फीति में पिछले कुछ महीने से लगातार वृद्धि का रुख बना हुआ है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement