नई दिल्ली। ई-कॉमर्स कंपनी eBay.in का भारत के सबसे बड़े ई-कॉमर्स मार्केट प्लेस फ्लिपकार्ट में विलय हो गया है। इस विलय के बाद eBay.in अब फ्लिपकार्ट ग्रुप की कंपनी बन गई है। आपको बता दें कि इस सौदे की घोषणा अप्रैल में की गई थी जब फिल्पकार्ट ग्रुप ने 1.4 अरब डॉलर eBay, टेंसेंट और माइक्रोसॉफ्ट से जुटाए थे। फ्लिपकार्ट में इक्विटी स्टेक के बदले eBay ने कैश इन्वेस्टमेंट किया था और eBay.in के कारोबार को फ्लिपकार्ट के हाथों बेच दिया।
यह भी पढ़ें : SBI ने अपने ग्राहकों को दिया बड़ा झटका, बचत खाते की जमा दरों में की 0.5% की कटौती
तत्काल प्रभाव से eBay.in का मालिकाना हक और परिचालन फ्लिपकार्ट के हाथों में आ गई है। हालांकि, eBay.in पहले की तरह ही अलग इकाई के तौर पर कारोबार करती रहेगी। इसके अलावा दोनों कंपनियां क्रॉस बॉर्डर कारोबार के अवसरों को भुनाने पर भी विचार कर रही हैं। इसके तहत फ्लिपाकार्ट के ग्राहकों को eBay की ग्लोबल इन्वेंट्री का लाभ मिल सकेगा और वे विदेशी वस्तुएं भी खरीद पाएंगे।
यह भी पढ़ें : BSNL कर रही है देश में 5G लॉन्च करने की तैयारी, सरकार से मांगी 700 MHz बैंड के इस्तेमाल की मंजूरी