Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. अमेरिका के ग्रीन कार्ड में रुचि रखने वाले भारतीयों के लिए सबसे अच्छा है EB-5 वीजा

अमेरिका के ग्रीन कार्ड में रुचि रखने वाले भारतीयों के लिए सबसे अच्छा है EB-5 वीजा

एक अमेरिकी वकील की सलाह है कि अमेरिकी ग्रीन कार्ड हासिल करने की आकांक्षा रखने वाले भारतीय परिवारों को EB -5 वीजा पर दाव लगाना चाहिए।

Manish Mishra
Published : June 27, 2017 15:34 IST
अमेरिका के ग्रीन कार्ड में रुचि रखने वाले भारतीयों के लिए सबसे अच्छा है EB-5 वीजा
अमेरिका के ग्रीन कार्ड में रुचि रखने वाले भारतीयों के लिए सबसे अच्छा है EB-5 वीजा

चंडीगढ़। अमेरिका में काम के लिए H-1B वीजा में आ रही दिक्कतों और वहां के दीर्घकालिक वीजा के लिए 10 साल से भी अधिक लंबे इंतजार को देखते हुए आव्रजन मामलों के विशेषज्ञ एक अमेरिकी वकील की सलाह है कि अमेरिकी ग्रीन कार्ड हासिल करने की आकांक्षा रखने वाले भारतीय परिवारों को EB -5 वीजा पर दाव लगाना चाहिए। वकील वान डे किर्बी ने कहा कि उद्यमशील भारतीयों के लिए EB-5 वीजा सबसे अच्छा है बशर्ते वे अमेरिका में एक न्यूनतम निवेश करने को तैयार हों। इससे उन्हें उनके पति अथवा पत्नी तथा 21 वर्ष से कम के बच्चों के लिए ग्रीन कार्ड मिल सकता है। किर्बी की विधि सेवा कंपनी EB-5 वीजा के 1300 मामले देख चुकी है।

यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिकी राष्‍ट्रपति ट्रंप की पहली बैठक में नहीं हुई H-1B वीजा पर कोई चर्चा

उन्होंने कहा कि अमेरिका में निवेश करने वालों को EB-5 वीजा देने का कार्यक्रम आगामी 30 सितंबर को खत्म होने वाला है। इससे पहले इसके लिए आवेदक अब तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने लोगों को धोखेबाजों से सावधान रहते हुए हर कदम सोच समझ कर बढ़ाने की सलाह दी है और निवेश के मामले में अमेरिकी शेयर बाजार विनियामक प्रतिभूति एवं एक्सचेंज आयोग से लाइसेंस प्राप्त प्रतिभूति प्रतिनिधियों सही संपर्क करने का सुझाव दिया है। इस योजना के तहत व्यक्ति को अमेरिका में न्यूनतम पांच लाख डॉलर का निवेश करना होगा।

यह भी पढ़ें :11 दिन में 1.93 रुपए प्रति लीटर सस्ता हुआ पेट्रोल, डीजल के दाम 96 पैसे घटे, अब आगे क्या

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement