Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. ईज ऑफ डूइंग बिजनेस पर काम अभी जारी, जेटली बोले GST को किसी भी कीमत पर रोक नहीं सकता विपक्ष

ईज ऑफ डूइंग बिजनेस पर काम अभी जारी, जेटली बोले GST को किसी भी कीमत पर रोक नहीं सकता विपक्ष

अरुण जेटली ने कहा कि एक मुख्य सुधार जिसपर भारत में अभी काम चल रहा है वह है, ईज ऑफ डूइंग बिजनेस और उसके लिए कदम उठाए जा रहे हैं।

Dharmender Chaudhary
Published : January 24, 2016 15:19 IST
ईज ऑफ डूइंग बिजनेस पर काम अभी जारी, जेटली बोले GST को किसी भी कीमत पर रोक नहीं सकता विपक्ष
ईज ऑफ डूइंग बिजनेस पर काम अभी जारी, जेटली बोले GST को किसी भी कीमत पर रोक नहीं सकता विपक्ष

दावोस। सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर को उच्च स्तर पर ले जाने और सुधार एजेंडे को जारी रखने को लेकर दावोस में वित्त मंत्री अरुण जेटली आश्वस्त नजर आए। उन्होंने कहा कि एक मुख्य सुधार जिसपर भारत में अभी काम चल रहा है वह है, ईज ऑफ डूइंग बिजनेस और उसके लिए कदम उठाए जा रहे हैं। जेटली ने यह भी कहा कि राजनीतिक विरोध प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष कर सुधार समेत सुधार प्रक्रिया में बाधा पैदा नहीं कर सकता है और उन्हें उम्मीद है कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) भी पारित हो जाएगा। जीएसटी उन कुछ सुधारों में शामिल है जो अटके पड़े हैं। उन्होंने कहा कि पिछले एक साल में कारोबार सुगमता में भारत की रैंकिंग सुधरी है। लेकिन, इस क्षेत्र में अभी भी काफी कुछ करने की जरूरत है। इस दिशा में आवश्यक पहल की जा रही है।

निवेशकों की पहली पसंद भारत

विश्व आर्थिक मंच की सालाना बैठक के आखिरी दिन वैश्विक आर्थिक परिदृश्य सत्र में जेटली ने कहा कि जीएसटी सरकार की प्राथमिकताओं में काफी ऊपर है। जबकि आने वाले दिनों में नया दिवाला एवं शोधन अक्षमता संहिता सुधारों की दिशा में एक और पहल है। चर्चा में भाग लेने वाले प्रतिभागियों ने इस दौरान कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था में भारत सात फीसदी से अधिक की वृद्धि के साथ आकर्षक स्थान बना हुआ है, जो किसी भी बड़ी अर्थव्यवस्था के मुकाबले ऊंची वृद्धि है।

गरीबी खत्म करने के लिए तेज ग्रोथ जरूरी

यह पूछने पर कि क्या भारत में सब कुछ ठीक चल रहा है या कोई समस्या है? जेटली ने कहा कि अभी बहुत कुछ करना है और एक आधारभूत समस्या यह है कि अभी भी आबादी का बड़ा हिस्सा गरीबी में रहता है। उन्होंने कहा, इस हिस्से को गरीबी से बाहर निकालने के लिए हमें लंबे समय तक वृद्धि को उच्च स्तर पर बनाए रखने की जरूरत है। भारत में लगातार यह सोच बढ़ रही है कि कुछ अनुकूल परिस्थितियों में हम और अधिक तेजी से वृद्धि दर्ज कर सकते हैं। जेटली ने कहा कि वैश्विक कारकों के अलावा लगातार दो बार खराब मानसून रहा है जिससे ग्रामीण मांग प्रभावित हुई और जिसका वृद्धि दर पर असर पड़ा।

कच्चे तेल की गिरती कीमत मददगार

अरुण जेटली ने कहा, वैश्विक स्थिति के मामले में कच्चे तेल की कीमत काफी मददगार रही है लेकिन निर्यात घटना प्रतिकूल स्थिति रही है। जेटली ने कहा कि सरकार ने कई पहले की हैं और कुछ प्रक्रिया में हैं जिनमें कुछ विधायी सुधार शामिल हैं। उन्होंने कहा, यदि हम इसे कर लेते हैं तो हम आने वाले वर्षों में ज्यादा तेजी से प्रगति कर सकते हैं। उच्च प्राथमिकता वाले क्षेत्रों के बारे में पूछने पर वित्त मंत्री ने कहा, मुझे लगता है कि एक बेहद महत्वपूर्ण बात यह है कि सरकार ने जो भी कदम उठाए हैं वे एक ही दिशा में हैं। हमने कोई गलती नहीं की है। उन्होंने कहा, राज्य भी बेहद प्रतिस्पर्धी हो गए हैं और यह भी भारत के लिए अच्छी बात है। जेटली ने कहा, जीएसटी समेत एक या दो विधेयक हैं जो अटके हैं, लेकिन ये हमारी शीर्ष प्राथमिकता में है। हम जो प्रत्यक्ष कर सुधार कर रहे हैं उसमें कोई समस्या नहीं होनी चाहिए।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement