Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. अप्रैल में आयकर रिटर्न की ई-फाइलिंग में 68.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी

अप्रैल में आयकर रिटर्न की ई-फाइलिंग में 68.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी

चालू वित्त वर्ष के पहले महीने अप्रैल में आयकर रिटर्न की ई-फाइलिंग में 68.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। इस दौरान 8.32 लाख आयकरदाताओं ने इलेक्ट्रानिक तरीके से अपना रिटर्न भरा।

Surbhi Jain
Updated : July 05, 2016 18:32 IST
अप्रैल में आयकर रिटर्न की ई-फाइलिंग में 68.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी
अप्रैल में आयकर रिटर्न की ई-फाइलिंग में 68.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी

नई दिल्ली। चालू वित्त वर्ष के पहले महीने अप्रैल में आयकर रिटर्न की ई-फाइलिंग में 68.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। इस दौरान 8.32 लाख आयकरदाताओं ने इलेक्ट्रानिक तरीके से अपना रिटर्न भरा। अप्रैल, 2015-16 में कुल 4.94 लाख लोगों ने इलेक्ट्रानिक रिटर्न भरा था। कुल मिलाकर बीते वित्त वर्ष में 4.33 करोड़ लोगों ने इलेक्ट्रानिक तरीके से रिटर्न भरा।

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के आंकड़ों के अनुसार अप्रैल, 2016 में कुल 8,32,499 लोगों ने इलेक्ट्रानिक रिटर्न भरा। सीबीडीटी ने इस वित्त वर्ष से विभिन्न प्रकार के आयकरदाताओं की ओर से जमा किए जाने वाले सभी नौ प्रकार के आयकर रिटर्न (ITR) को चालू किया गया। हाल के बरसों में ई-फाइलिंग की प्रक्रिया काफी सरल हो गई है और लोग अपने घर में बैठकर भी रिटर्न फाइल कर सकते हैं।

अप्रैल में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने टैक्स अधिकारी के समक्ष पहली अपील इलेक्ट्रॉनिक रूप से दायर करने के लिए सुविधा शुरू की। इसके तहत इनकम टैक्स रिटर्न की तरह अपील फार्म दायर की जा सकती है। इसके लिए डिजिटल हस्ताक्षर का इस्तेमाल करना होगा। जबकि उसका इलेक्ट्रॉनिक वेरिफिकेशन आधार, मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी का उपयोग कर किया जाएगा। यह टैक्स डिपार्टमेंट के आधिकारिक वेब पोर्टल https://www.incometaxindiaefiling.gov.in पर एक्टिवेट होगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement