Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. अब Alto नहीं बल्कि Dzire है देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार, अगस्त में 30,000 से ज्यादा गाड़ियां बिकी

अब Alto नहीं बल्कि Dzire है देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार, अगस्त में 30,000 से ज्यादा गाड़ियां बिकी

अगस्त के दौरान 30,000 से ज्यादा Dzire गाड़ियां बिकी हैं, Dzire के बाद दूसरा नंबर Alto का है, अगस्त के दौरान 21,521 Alto गाड़ियों की बिक्री दर्ज की गई है।

Manoj Kumar @kumarman145
Published on: September 14, 2017 11:07 IST
अब Alto नहीं बल्कि Dzire है देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार, अगस्त में 30,000 से ज्यादा गाड़ियां बिकी- India TV Paisa
अब Alto नहीं बल्कि Dzire है देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार, अगस्त में 30,000 से ज्यादा गाड़ियां बिकी

नई दिल्ली। आम आदमी की कार कहे जाने वाली मारुति की Alto अब आम आदमी की उतनी ज्यादा पसंद नहीं रही है। Alto की जगह अब मारुति के दूसरे मॉडल Dzire ने ले ली है। शायद यही वजह है कि पहली बार Alto के मुकाबले दूसरे मॉडल Dzire की ज्यादा बिक्री दर्ज की गई है। अगस्त के दौरान 30,000 से ज्यादा Dzire गाड़ियां बिकी हैं, Dzire के बाद दूसरा नंबर Alto का है, अगस्त के दौरान 21,521 Alto गाड़ियों की बिक्री दर्ज की गई है।

मारुति ने अगस्त के दौरान कुल 1,63,701 गाड़ियों की बिक्री और निर्यात किया है, इसमें 1,52,000 लाख की बिक्री घरेलू मार्केट में हुई है जबकि 11,701 का निर्यात हुआ है। घरेलू मार्केट में Alto और WagonR की कुल बिक्री 35,428 दर्ज की गई है, पिछले साल अगस्त में इन दोनो मॉडल्स की बिक्री 35,490 थी। Dzire, Swift, Celerio, Ritz, Ignis, Baleno और Tour S की अगस्त में कुल बिक्री 74,012 दर्ज की गई है जबकि पिछल साल अगस्त में यह बिक्री 45,579 दर्ज की गई थी।

इस बार मारुति की Gypsy, Ertiga, Vitara Brezza और S Cross की बिक्री में भी बढ़ोतरी हुई है, अगस्त के दौरान इऩ सभी मॉडल्स की कुल बिक्री 21,442 दर्ज की गई है जबकि पिछले साल इस दौरान 16,806 की बिक्री हुई थी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement