Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. रेल यात्रा के दौरान मेडिकल हेल्‍प पाना हुआ आसान, रेलयात्री डॉट इन ने शुरू की मेडिकल इमर्जेंसी सर्विस

रेल यात्रा के दौरान मेडिकल हेल्‍प पाना हुआ आसान, रेलयात्री डॉट इन ने शुरू की मेडिकल इमर्जेंसी सर्विस

मोबाइल एप पर रेल यात्रा से जुड़ी हर जरूरी जानकारी उपलब्‍ध कराई जाती है।इस सर्विस के जरिये यात्री अपनी यात्रा के दौरान मेडिकल हेल्‍प हासिल कर सकता है।

Abhishek Shrivastava
Updated : February 12, 2016 16:09 IST
रेल यात्रा के दौरान मेडिकल हेल्‍प पाना हुआ आसान, रेलयात्री डॉट इन ने शुरू की मेडिकल इमर्जेंसी सर्विस
रेल यात्रा के दौरान मेडिकल हेल्‍प पाना हुआ आसान, रेलयात्री डॉट इन ने शुरू की मेडिकल इमर्जेंसी सर्विस

नई दिल्‍ली। भारत में रेल यात्रा को बेहतर और आसान बनाने में रेलयात्री डॉट इन नामक एप यात्रियों की काफी मदद कर रहा है। इस मोबाइल एप पर रेलयात्रा से जुड़ी हर जरूरी जानकारी उपलब्‍ध कराई जाती है। रेलयात्री डॉट इन ने शुक्रवार को अपने इस एप प्‍लेटफॉर्म पर एक नई सर्विस को एड किया है। इस सर्विस के जरिये कोई भी यात्री अब अपनी रेल यात्रा के दौरान इमर्जेंसी के समय मेडिकल हेल्‍प आसानी से हासिल कर सकता है।

रेलयात्री डॉट इन के सीईओ और को-फाउंडर मनीष राठी ने बताया कि रेल यात्रा के दौरान कई बार यात्रियों को मेडिकल हेल्‍प की जरूरत पड़ती है और इसे पाने में काफी वक्‍त लगता है। इसी समस्‍या के समाधान के लिए रेलयात्री डॉट इन ने यह नई सर्विस शुरू की है। इस सर्विस के जरिये यात्री अपनी यात्रा के दौरान नजदीकी स्‍टेशनों पर उपलब्‍ध मेडिकल सुविधाओं की जानकारी हासिल कर सकते हैं। इस एप पर अस्‍पतालों की लिस्‍ट, उनके फोन नंबर, स्‍टेशन से उसकी दूरी, वहां उपलब्‍ध सुविधाओं के अलावा एम्‍बुलेंस सर्विस और उनके फोन नंबर भी उपलब्‍ध कराए गए हैं।

एंड्रॉयड, आईओएस और विंडो मोबाइल पर उपलबध इस एप द्वारा रेलयात्रा कई मायनों में आसान बन गई है। इसमें रेलयात्री अलर्ट सिस्‍टम है, जो आपको संबंधित यात्रा की समय-सारिणी, उसमें हुए बदलाव, स्‍टेशन, गाड़ी में हुए परिवर्तन के बारे में सटीक जानकारी देता है। इसकी सहायता से आप गाड़ी अपने सही समय से चल रही है या नहीं या कितनी विलंब से चल रही है यह जानकारी भी हासिल कर सकते हैं। पीएनआर स्‍टेट्स बताने के साथ ही यह ऐप आपकी वेटिंग टिकट के कन्‍फर्म होने की संभावना की भी जानकारी देता है। इस एप की सबसे बड़ी खूबी है प्‍लेटफॉर्म लोकेटर। यात्री को परेशानी से बचाने के लिए एप का ये फीचर रेलगाड़ी से संबंधित संभावित प्‍लेटफॉर्म की जानकारी प्रदान करता है, इससे इनक्‍वायरी काउंटर पर आपको लंबी लाइन में नहीं लगना पड़ता है।

भारतीय रेल से जुड़े कुछ Facts

Indian Rail

rail-4  Indian Rail

rail-7 (1)Indian Rail

rail-1  Indian Rail

rail-6  Indian Rail

rail-2  Indian Rail

rail-3  Indian Rail

rail-5  Indian Rail

इस ऐप में जीपीएस लोकेटर और स्‍पीडोमीटर भी है, जिसकी मदद से आप अपने सफर के दौरान उस स्‍थान के बारे में जान सकते हैं, जहां फि‍लहाल आपकी रेलगाड़ी है। इससे आप रेलगाड़ी की गति की जानकारी भी हासिल कर सकते हैं। इसमें एक फीचर है माई ट्रिप, जिसकी मदद से आप अपनी पूरी रेलयात्रा को व्‍यवस्थित एवं सुगम बना सकते हैं। ये ऐप विभिन्‍न शहरों की लोकल ट्रेन की जानकारी देता है और इसकी मदद से आप यात्रा के दौरान ताजा और स्‍वादिष्‍ट भोजन भी ऑर्डर कर सकते हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement