Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. दिल्ली में DTC से सफर करना हुआ महंगा, AC बसों का किराया 10 फीसदी बढ़ा

दिल्ली में DTC से सफर करना हुआ महंगा, AC बसों का किराया 10 फीसदी बढ़ा

दिल्ली में एसी बसों में सफर करने के लिए आपको 10 फीसदी तक अधिक किराया चुकाना होगा। DTC ने एसी बसों का न्यूनतम किराया 10 से बढ़ाकर 11 रुपए कर दिया गया है।

Dharmender Chaudhary
Updated on: November 02, 2016 19:18 IST
It’s not Fare: दिल्ली में DTC से सफर करना हुआ महंगा, AC बसों का किराया 10 फीसदी तक बढ़ा- India TV Paisa
It’s not Fare: दिल्ली में DTC से सफर करना हुआ महंगा, AC बसों का किराया 10 फीसदी तक बढ़ा

नई दिल्ली। गैस सिलेंडर के बाद आम आदमी पर महंगाई की एक और मार पड़ी है। दिल्ली में अब एसी (एयर-कंडिशन्ड) बसों में सफर करने के लिए आपको 10 फीसदी तक अधिक किराया चुकाना होगा। दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (DTC) ने एसी बसों का न्यूनतम किराया 10 रुपए से बढ़ाकर 11 रुपए कर दिया गया है। वहीं अधिकतम किराया 25 से 27 रुपए हो गया है। बढ़े हुए किराए तुरंत प्रभाव से लागू हो चुके हैं।

जानिए डीटीसी बस का किराया

  • एसी बस में सफर करने के लिए 0 से 4 किमी के लिए 11 रुपए का टिकट लेना होगा।
  • 4 से 8 किमी की यात्रा के लिए 16 रुपए खर्च करने होंगे।
  • 8 से 12 की यात्रा के लिए 22 रुपए का टिकट लेना होगा।
  • एसी बसों में 12 किमी से ज्यादा की यात्रा के लिए 27 रुपए खर्च करने होंगे।

ये हैं भारत की टॉप 5 CNG कारें

cng cars

grand-i-10grand-i-10

maruti-wagon-rmaruti-wagon-r

alto-k10 (1)alto-k10

tata-nanotata-nano

tata-indicatata-indica

एयरपोर्ट एक्सप्रेस बस सर्विस भी हुई महंगी

  • DTC ने एयरपोर्ट एक्सप्रेस बस सर्विस के किराए में भी बढ़ोतरी की है।
  • अब एक्सप्रेस बस में सफर करने के लिए कम से कम 27 रुपए खर्च करने होंगे जो पहले 25 रुपए था।
  • अधितम किराया 100 रुपए से बढ़कर 106 रुपए हो गया है।
  • इतना ही नहीं बच्चे के किराए में भी 10 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है।
  • हालांकि नॉन-एसी बसों का किराया नहीं बढ़ाया गया है।
  • डीटीसी बसों में रोजाना करीब 3.5 लाख लोग सफर करते हैं।

डीटीसी ने अपने बयान में कहा कि सरकार ने एसी बसों के किराए में तुरंत बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement