नई दिल्ली। क्या कभी आपने कोई ऐसी मशीन देखी है जो हवा से पानी निकालती हो। शायद नहीं, लेकिन अब ऐसा होने जा रहा है। कोलकाता के विक्रम सोलर ने सुरक्षित एवं पेयजल के मुद्दे का हल करने के लिए वाटर हार्वेस्टर मशीन बनाने के लिए इजरायल के वाटरजेन के साथ हाथ मिलाया है। इजरायली प्रौद्योगिकी की मदद से सौर चालित ऐसी ही मशीन तैयार करने के वास्ते संयुक्त उपक्रम बनाने के लिए दोनों कंपनियां करार भी कर चुकी हैं। यह प्रौद्योगिकी भारतीय स्थितियों के अनुकूल है।