Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. For Pollution: पुरानी गाड़ियों की उम्र सीमा पॉलिसी का ड्राफ्ट तैयार, एक्साइज ड्यूटी में मिलेगी 50% छूट

For Pollution: पुरानी गाड़ियों की उम्र सीमा पॉलिसी का ड्राफ्ट तैयार, एक्साइज ड्यूटी में मिलेगी 50% छूट

पुरानी गाड़ियों के लिए उम्र सीमा की पॉलिसी के मसौदे को अंतिम रूप दे दिया है। नई गाड़ी खरीदने पर एक्साइज ड्यूटी में कम-से-कम 50 फीसदी छूट मिलेगी।

Dharmender Chaudhary
Updated on: March 03, 2016 9:37 IST
For Pollution: पुरानी गाड़ियों की उम्र सीमा पॉलिसी का ड्राफ्ट तैयार, एक्साइज ड्यूटी में मिलेगी 50% छूट- India TV Paisa
For Pollution: पुरानी गाड़ियों की उम्र सीमा पॉलिसी का ड्राफ्ट तैयार, एक्साइज ड्यूटी में मिलेगी 50% छूट

नई दिल्ली। पुरानी गाड़ियों के लिए उम्र सीमा (एंड ऑफ लाईफ) की नीति के मसौदे को अंतिम रूप दे दिया है। इससे उन ग्राहकों को नई गाड़ी खरीदने पर एक्साइज ड्यूटी में कम-से-कम 50 फीसदी छूट मिलेगी जो अपने पुराने प्रदूषण फैलाने वाले वाहन सरेंडर करते हैं। एमिशन कंट्रोल उपायों को मजबूत बनाने के प्रयासों के तहत यह कदम उठाया जा रहा है। गौरतलब है कि दुनिया के 20 सबसे प्रदूषित शहरों में भारत के 13 शहर शामिल है। प्रदूषण को कम करने के लिए सरकार एक के बाद एक कदम उठा रही है।

एक्साइज ड्यूटी में मिलेगी 50 फीसदी तक छूट

सरकार ने नई पॉलिसी की कामयाबी और प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए एक्साइज ड्यूटी में छूट देने की तैयारी कर रही है। राजमार्ग मंत्रालय ने वित्त मंत्रालय से उन खरीदारों द्वारा नए वाहनों की खरीद पर एक्साइज ड्यूटी में कम-से-कम 50 फीसदी छूट की मांग की है जो अपने पुराने वाहन नष्ट करने के लिये उसे सौंपते हैं।

ये हैं भारत की टॉप 5 CNG कारें

cng cars

grand-i-10grand-i-10

maruti-wagon-rmaruti-wagon-r

alto-k10 (1)alto-k10

tata-nanotata-nano

tata-indicatata-indica

गाड़ियों की बढ़ेगी बिक्री, प्रदूषण होगा कम

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि वॉलेंट्री व्हीकल मॉडर्नाइजेशन या ऐज लिमिट की पॉलिसी संबद्ध पक्षों के लिए जल्दी ही उपलब्ध होगी। वे इस पर अपने सुझाव और आपत्ति जो भी हो दे सकते हैं। गडकरी ने कहा, वॉलेंट्री व्हीकल मॉडर्नाइजेशन के लिए उम्र सीमा नीति तैयार है और वित्त मंत्रालय से मंजूरी के बाद हम इसे मंत्रिमंडल के पास भेजेंगे। उन्होंने कहा कि नीति के अमल में आने के साथ इससे वाहन उत्पादन में करीब 40 फीसदी की वृद्धि होगी और इससे प्रदूषण में उल्लेखनीय कमी आएगी जो चिंता का बड़ा कारण है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement