Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Jio की वजह से Airtel, Vodafone Idea पर लगा बड़ा जुर्माना, DoT ने भेजा 3050 करोड़ रुपये का डिमांड लेटर

Jio की वजह से Airtel, Vodafone Idea पर लगा बड़ा जुर्माना, DoT ने भेजा 3050 करोड़ रुपये का डिमांड लेटर

2016 में ट्राई ने रिलायंस जियो को इंटर-कनेक्टिविटी उपलब्ध न कराने की वजह से एयरटेल, वोडाफोन आइडिया पर जुर्माना लगाने की सिफारिश की थी।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: October 01, 2021 14:45 IST
DoT slaps Rs 3050 cr penalty on Airtel, Vodafone idea - India TV Paisa
Photo:INDIA TV

DoT slaps Rs 3050 cr penalty on Airtel, Vodafone idea

नई दिल्‍ली। दूरसंचार उद्योग के लिए सरकार द्वारा घोषित प्रोत्‍साहन पैकेज से खुश भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया को फ‍िर एक झटका लगा है। दूरसंचार विभाग (DoT) ने पांच साल पहले ट्राई द्वारा प्‍वॉइंट ऑफ इंटरकनेक्‍ट प्रावधानों पर की गई सिफारिशों के आधार पर वोडाफोन आइडिया पर 2000 करोड़ रुपये और भारती एयरटेल पर 1050 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। दूरसंचार विभाग ने जुर्माना भरने के लिए टेलीकॉम कंपनियों को तीन हफ्ते का समय दिया है। दूरसंचार विभाग ने गुरुवार को ही कंपनियों को डिमांड नोटिस दिया है।

भारती एयरटेल के प्रवक्‍ता ने कहा कि एक नए ऑपरेटर रिलायंस जियो को प्‍वॉइंट ऑफ इंटरकनेक्‍ट के प्रावधानों के संबंध में 2016 में ट्राई द्वारा की गई सिफारिशों के आधार पर दूरसंचार विभाग द्वारा की गई इस मनमानी और अनुचित मांग से हम बहुत निराश हैं। ये आरोप बेबुनियाद और जानबूझकर लगाए गए थे।

प्रवक्‍ता ने आगे कहा कि भारती एयरटेल अनुपालन के उच्‍च मानकों को बनाए रखने पर गर्व महसूस करती है और हमेशा भारतीय कानूनों का पालन करती है। हम इस डिमांड नोटिस को चुनौती देंगे और उपलब्‍ध हर कानूनी विकल्‍पों का सहारा लेंगे। वोडाफोन आइडिया की तरफ से अभी इस बारे में कुछ नहीं कहा गया।

अक्‍टूबर, 2016 में टेलीकॉम रेगूलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) ने रिलायंस जियो को इंटर-कनेक्टिविटी उपलब्‍ध न कराने की वजह से एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया (विलय के बाद वोडाफोन आइडिया) पर 3050 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाने की सिफारिश की थी। उस वक्‍त नियामक ने उस समय इन तीनों कंपनियों के टेलीकॉम लाइसेंस रद्द करने की सिफारिश करने से इनकार कर दिया था और कहा था कि इससे उपभोक्‍ताओं को काफी असुविधा हो सकती है।

ट्राई ने यह सिफारिश रिलायंस जियो द्वारा शिकायत करने के बाद की थी। रिलायंस ने अपनी शिकायत में कहा था कि उसके नेटवर्क पर 75 प्रतिशत से अधिक कॉल विफल हो रहे थे क्‍योंकि प्रतिस्‍पर्धी कंपनियां पर्याप्‍त संख्‍या में प्‍वॉइंट्स ऑफ इंटरफेस जारी नहीं कर रही हैं। टेलीकॉम विभाग में निर्णय लेने वाली शीर्ष संस्‍था डिजिटल कम्‍यूनिकेशंस कमीशन ने जुलाई, 2019 में इस जुर्माने को अपनी मंजूरी दी थी।

यह भी पढ़ें: Tata Sons ने जीती Air India की बोली, 67 साल बाद हुई घर वापसी

यह भी पढ़ें: Mahindra XUV700 की बुकिंग 7 अक्‍टूबर होगी शुरू, पहले 25000 खरीदारों को मिलेगी इस खास कीमत पर

यह भी पढ़ें:  India's top 10 richest: भारत के अरबपतियों की कितनी है एक दिन की कमाई, देखिए पूरी लिस्‍ट

यह भी पढ़ें: नितिन गडकरी ने सेना को दिया डीजल वाहनों का इस्‍तेमाल बंद करने का सुझाव

यह भी पढ़ें: अब शेयर बाजार में भी अपना दम दिखाएंगे डा. नरेश त्रेहान

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement