नई दिल्ली। पंजाब नैशनल बैंक में 13000 करोड़ रुपए से ज्यादा के कथित घोटाले के आरोपी हीरा कारोबारी नीरव मोदी और गीतांजली जेम्स के मैनेजिंग डायरेक्टर मेहुल चौकसी की मुश्किलें बढ़ गई हैं। मुंबई की विशेष सीबीआई अदालत ने इन दोनो के खिलाफ सीबीआई की अपील पर गैर जमानती वारंट जारी कर दिया है। इस गैर जमानती वारंट के बाद अब दोनो के खिलाफ इंटरपोल के जरिए रेड कॉर्नर नोटिस का रास्ता खुल गया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक CBI ने इन दोनो आरोपियों को ई-मेल के जरिए 13000 करोड़ रुपए से ज्यादा के पंजाब नैशनल बैंक घोटाले की जांच में सहयोग करने के लिए कहा था। लेकिन दोनो ने कारोबारी की मजबूरी और स्वास्थ कारणों का हवाला देते हुए जांच में सहयोग से इंकार कर दिया था।
इस बीच सरकार की तरफ से दावा किया गया है कि वह नीरव मोदी का पता लगाने में कामयाब हो गई है, सरकार ने कहा है कि नीरव मोदी हांगकांग में छिपा हुआ है और उसकी गिरफ्तारी के लिए रिक्वेस्ट भेजी गई है। जांच एजेंसियों का कहना है कि 13000 करोड़ रुपए से ज्यादा के इस घोटाले में नीरव मोदी और मेहुल चौकसी की अबतक लगभग 7664 करोड़ रुपए की संपत्ति को जब्त किया जा चुका है।