नई दिल्ली। रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार अरबपति बिजनेसमैन डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के नए राष्ट्रपति होंगे। वह अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति होंगे। बुधवार को प्रारंभिक चुनावी रुझानों के बाद अमेरिकी मीडिया ने डोनाल्ड ट्रंप को विजेता घोषित किया है। सीएनएन ने कहा है कि डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन ने डोनाल्ड ट्रंप को फोन कर उन्हें बधाई दी और अपनी हार स्वीकार की।
डोनाल्ड ट्रंप को 276 वोट मिले हैं, जबकि अमेरिका का राष्ट्रपति बनने के लिए 270 वोटों की आवश्यकता होती है। वहीं दूसरी ओर हिलेरी क्लिंटन को केवल 218 वोट ही मिले हैं। अपने पहले भाषण में ट्रंप ने कहा कि वह प्रत्येक अमेरिकी नागरिक के राष्ट्रपति हैं और देश का पुनर्निमाण करेंगे। उन्होंने कहा कि वह अर्थव्यवस्था को और मजबूत करने के लिए काम करेंगे। उन्होंने नागरिकों से कहा कि वह और बेहतर और मजबूत अमेरिका का निर्माण करेंगे।
- उन्होंनें यह भी कहा कि वह हर देश के साथ अच्छे संबंध बनाएंगे।
- उन्होंने कहा कि मेरी जीत उनकी है जो अमेरिका से प्यार करते हैं।
- हमारी सबसे दोस्ती होगी दुश्मनी किसी से नहीं।