Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Domino's लॉन्च किया एप एक‍ क्लिक पर ऑर्डर हो जाएगा पिज्‍जा

Domino's लॉन्च किया एप एक‍ क्लिक पर ऑर्डर हो जाएगा पिज्‍जा

पिज्‍जा सर्विस देने वाली कंपनी Domino's ने अपने कस्‍टमर्स की सुविधा के लिए एक एप लॉन्च की है। कंपनी ने इस एप का नाम नो टच (no touch) रखा है।

Surbhi Jain
Published : April 07, 2016 15:01 IST
Domino’s ने लॉन्‍च की नो टच एप, एक‍ क्लिक पर ऑर्डर हो जाएगा पिज्‍जा
Domino’s ने लॉन्‍च की नो टच एप, एक‍ क्लिक पर ऑर्डर हो जाएगा पिज्‍जा

नई दिल्ली पिज्‍जा सर्विस देने वाली कंपनी Domino’s ने अपने कस्‍टमर्स की सुविधा के लिए एक एप लॉन्च की है। कंपनी ने इस एप का नाम नो टच (no touch) रखा है। इसका इस्‍तेमाल बेहद आसान है। इसको यूज करने के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना बस एप को ओपन करना है और आपका ऑर्डर प्लेस हो जाएगा।

Domino’s Pizza का गुरुवार ऑफर

Domino’s का यह ऑफर Domino’s Super value Thursday के नाम से है। इसके तहत आपको एक पीडा खरीदने पर दूसरा पीजा फ्री मिलेगा। धेयान रखें कि यह ऑफर केवल आज के लिए ही वैध है। इस ऑफर का लाभ आप वॉक इन, होम डिलिवरी, ऑनलाइन ऑर्डर या फिर अपने मोबाइल से भी उठा सकते हैं। होम डिलिवरी के लिए 6886888 पर कॉल करें। और मोबाइल या ऑनलाइन के लिए dominos.co.in पर जाएं। इसके लिए कूपन कोड- MOB06 है। इससे जुड़ी सभी शर्तों व नियमों को जरूर पढ़ें।

और भी हैं Domino’s पिज्‍जा ऑर्डर करने के तरीके 

इससे पहले कंपनी और भी तरीके निकाले हुए थे जैसे कि इजी ऑर्डर बटन, द इमोजी ट्वीट, ईको मेथड आदि। इनके अलावा आप एप्पल वॉच और एक्सबॉक्स के जरिए भी सीधा ऑर्डर प्लेस कर सकते थे। लेकिन इस नए एप में आप और ज्यादा जल्दी ऑर्डर कर सकते हैं। पुरानी एप्स में आपको ऑर्डर करने के लिए एप को ओपन Domino’s एकाउंट में लॉग इन करना होता था और फिर अपनी पसंद के पीजा को सेलेक्ट करना होता था। नई एक इससे बिल्कुल अलग है।

यह भी पढ़ें- whatsapp पर आपके मैसेज से लेकर ऑडियो-वीडियो हुए हैकर्स और सरकार की पहुंच से दूर

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement