नई दिल्ली। देश में कारों की बिक्री अप्रैल महीने में 1.87 फीसदी बढ़कर 1,62,566 यूनिट हो गई जो पिछले साल की इसी अवधि में 1,59,588 यूनिट थी। सोसायटी ऑफ ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरर्स (सियाम) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक मोटरसाइकिलों की बिक्री पिछले महीने 16.24 फीसदी बढ़कर 10,24,926 यूनिट हो गई जो पिछले साल की इसी अवधि में 8,81,743 यूनिट थी।
वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री भी बढ़ी
कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री अप्रैल माह में 21.23 फीसदी बढ़कर 15,60,339 यूनिट थी। सियाम ने कहा कि वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 17.36 फीसदी बढ़कर 53,835 यूनिट हो गया। समीक्षाधीन अवधि के दौरान सभी खंडों के वाहनों की बिक्री 20.04 फीसदी बढ़कर 19,00,879 यूनिट हो गई जो पिछले साल की इसी अवधि में 15,83,582 यूनिट थी।
मारूति, हुंडई और महिंद्रा की बिक्री में इजाफा
मारूति सुजुकी, हुंडई मोटर्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा सहित देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनियों की नए वित्त वर्ष की शुरूआत जोरदार बिक्री से हुई है। इसके साथ ही हीरो मोटोकॉर्प और होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर्स जैसी दुपहिया निर्माता कंपनियों की अप्रैल की बिक्री भी भी अच्छी रही है। रेनो और फोर्ड की बिक्री में भी अप्रैल में बढ़ोत्तरी देखी गई। बाजार की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की घरेलू बिक्री अप्रैल 2015 में 16.2 फीसदी बढ़कर 1,17,045 यूनिट रही जो अप्रैल 2015 में 1,00,709 यूनिट थी।