नई दिल्ली। घरेलू हवाई यातायात में जुलाई में करीब 26 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई। यह लगातार 24वां महीना है, जब दहाई अंक में वृद्धि हुई है। कम किराये से अधिक संख्या में लोग हवाई यात्रा के लिए आकर्षित हो रहे हैं। किफायती दर पर सेवा देने वाली इंडिगो की बाजार हिस्सेदारी बढ़कर पिछले महीने 39.8 फीसदी हो गई, जून में कंपनी की हिस्सेदारी 37.9 फीसदी थी।
विमानन नियामक डीजीसीए के ताजा आंकड़ों के अनुसार स्थानीय विमानन कंपनियों ने जुलाई में 85.08 लाख यात्रियों को सेवा दी, जो पिछले साल इसी महीने में 67.62 लाख थी। यह लगातार 24वां महीना है, जब घरेलू हवाई यातायात में दहाई अंक में वृद्धि दर्ज की गई है। कई विमानन कंपनियां कम किराये की पेशकश कर रही हैं, जिससे यात्री विमान यात्रा के लिए आकर्षित हो रहे हैं।
देश में वर्ष 2015 में घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या में तीव्र वृद्धि: आईएटीए
नागर विमानन मंत्री अशोक गजपति राजू ने ट्विटर पर लिखा है, भारतीय विमानन क्षेत्र में लगातार वृद्धि हो रही है। जुलाई में यात्रियों की संख्या में उल्लेखनीय रूप से 25 फीसदी से अधिक की वृद्धि हुई। जुलाई में बाजार हिस्सेदारी के संदर्भ में इंडिगो के बाद क्रमश: जेट एयरवेज (16.3 फीसदी), एयर इंडिया (14.8 फीसदी), स्पाइसजेट (11.7 फीसदी), गो एयर (8.4 फीसदी), विस्तारा (2.6 फीसदी) तथा एयर एशिया (2.2 फीसदी) का स्थान रहा।
विदेशी मुद्रा भंडार बढ़कर 365.82 अरब डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर
देश का विदेशी मुद्रा भंडार 12 अगस्त को समाप्त सप्ताह में 7.32 करोड़ डॉलर बढ़कर 365.82 अरब डॉलर हो गया, जो कि इसका अब तक का उच्च स्तर है। भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार पूर्व सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 25.36 करोड़ डॉलर बढ़कर 365.75 अरब डॉलर हुआ था। आलोच्य सप्ताह में विदेशी मुद्रा आस्तियां 8.16 करोड़ डॉलर बढ़कर 340.36 अरब डॉलर हो गईं। इस दौरान स्वर्ण भंडार 21.58 अरब डॉलर पर अपरिवर्तित रहा।