Thursday, November 07, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या जून में 21 फीसदी बढ़ी

घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या जून में 21 फीसदी बढ़ी

घरेलू हवाई यातायात में इस साल जून में लगभग 21 फीसदी की वृद्धि हुई। घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या में लगातार 23वें महीनें वृद्धि देखने को मिली है।

Abhishek Shrivastava
Updated on: July 26, 2016 19:41 IST
घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या जून में 21 फीसदी बढ़ी, 79.76 लाख लोगों ने की हवाई यात्रा- India TV Paisa
घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या जून में 21 फीसदी बढ़ी, 79.76 लाख लोगों ने की हवाई यात्रा

नई दिल्ली। घरेलू हवाई यातायात में इस साल जून में लगभग 21 फीसदी की वृद्धि हुई। इस तरह से घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या में लगातार 23वें महीनें दहाई अंक की वृद्धि देखने को मिली है।

नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के जारी मासिक आंकड़ों के अनुसार जून 2016 में 11 घरेलू विमानन कंपनियों ने कुल मिलाकर 79.76 लाख यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाया, जो कि अपेक्षाकृत 20.81 फीसदी अधिक है। जून 2015 में यह संख्या 66.01 लाख रही थी।

इस दौरान इंडिगो के यात्रियों की संख्या सबसे अधिक 30.23 लाख रही। उसके बाद जेट एयरवेज ने कुल 15.23 लाख यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाया। वहीं आलोच्य महीने में एयर इंडिया के घरेलू यात्रियों की संख्या 12.37 लाख तथा स्पाइसजेट के यात्रियों की संख्या 11.27 लाख रही। आंकड़ों के अनुसार हालांकि आलोच्य जून महीने में यात्री लोड फैक्टर अपेक्षाकृत कम रहा।

यह भी पढ़ें- दुनिया के 36 और देशों को मिलेगी ई-वीजा सुविधा, पर्यटन मंत्रालय ने गृह मंत्रालय से की सिफारिश

यह भी पढ़ें- जून के दौरान विदेशी पर्यटक की संख्या बढ़कर हुई 5.50 लाख, सबसे अधिक अमेरिकी नागरिक आए भारत

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement