नई दिल्ली। क्रेडिट रेटिंग एजेंसी इक्रा ने बुधवार को कहा कि भारत के घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या सितंबर में मामूली रूप से दो-तीन प्रतिशत की बढ़त के साथ 69 लाख हो गयी। अगस्त में घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या लगभग 67 लाख था। घरेलू उड़ानों ने पिछले साल के इसी महीने की तुलना में 54 प्रतिशत की क्षमता पर परिचालन किया। सालाना आधार पर हवाई यात्रियों की संख्या में 74 प्रतिशत की वृद्धि हुई। विज्ञप्ति में कहा गया कि एयरलाइन कंपनियों ने सितंबर में लगभग 61,100 उड़ानें रवाना कीं, जबकि 2020 में इसी महीने में 39,628 रवाना हुई थीं।
इक्रा के उपाध्यक्ष और क्षेत्र प्रमुख सुप्रियो बनर्जी ने कहा, ‘‘सितंबर 2021 में, उड़ानों का औसत दैनिक प्रस्थान लगभग 2,100 था, जो सितंबर, 2020 में लगभग 1,321 के औसत दैनिक प्रस्थान से काफी अधिक है और अगस्त, 2021 में यह लगभग 1,900 से अधिक था। सितंबर के दौरान प्रति उड़ान यात्रियों की औसत संख्या 113 थी, जबकि अगस्त में प्रति उड़ान औसतन 117 यात्री थे। हालांकि सितंबर में सुधार जारी रहा। नागर विमानन मंत्रालय ने महामारी की दूसरी लहर के कारण एक जून से यात्रियों की अनुमति योग्य क्षमता को घटाकर 50 प्रतिशत कर दिया। इसने 12 अगस्त से इस क्षमता को बढ़ाकर 72.5 प्रतिशत कर दिया था, जिसे अब 18 सितंबर से बढ़ाकर अगले आदेश तक 85 प्रतिशत कर दिया गया है।