Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. 888 रुपए में पेश हुआ सबसे सस्‍ता स्‍मार्टफोन Docoss X1, ये है बुकिंग का तरीका

888 रुपए में पेश हुआ सबसे सस्‍ता स्‍मार्टफोन Docoss X1, ये है बुकिंग का तरीका

Mobile manufacturing company Docoss launched its cheapest phone ever in 888 Rupee. Company start booking and assured that delivery will start on may 2nd.

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Updated on: April 27, 2016 16:11 IST
मोबाइल कंपनी Docoss ने 888 रुपए में शुरू की x1 स्‍मार्टफोन की बुकिंग, 2 मई से डिलिवरी का वादा- India TV Paisa
मोबाइल कंपनी Docoss ने 888 रुपए में शुरू की x1 स्‍मार्टफोन की बुकिंग, 2 मई से डिलिवरी का वादा

नई दिल्‍ली। आप भले ही रिंगिंग बैल्‍स का फ्रीडम 251 अभी तक नहीं खरीद पाए हों लेकिन आप 888 रुपए में Smartphone का सपना जरूर पूरा कर सकते हैं। स्‍मार्टफोन कंपनी डोकोस ने आज देश का सबसे सस्‍ता स्‍मार्टफोन Docoss X1 बाजार में उतारा है। इसकी कीमत महज 888 रुपए रखी है। इस फोन के लिए कैश ऑन डिलिवरी की सुविधा उपलब्ध है। इसके लिए आपको 99 रुपये डिलिवरी चार्ज अतिरिक्त देना होगा। कंपनी द्वारा अखबारों में दिए गए विज्ञापन के मुताबिक, फोन के लिए बुकिंग वेबसाइट और एसएमएस के जरिए बुधवार सुबह 6 बजे से ही शुरू हो गई है। आखिरी बुकिंग 29 अप्रैल रात 10 बजे तक होगी। कंपनी ने अपने विज्ञापन में भरोसा दिया है कि हैंडसेट की डिलिवरी दो मई से शुरू हो जाएगी।

क्‍या हैं डोकोस X1 की खासियतें

विज्ञापन के मुताबिक,  Docoss X1 स्‍मार्टफोन में चार इंच का डिस्‍प्‍ले है। फोन में 1.3GHz का डुअल कोर चिपसेट लगा है।  Docoss X1 फोन एंड्रॉएड 4.4 किटकैट पर रन करता है। रैम एक जीबी जबकि इंटरनल मेमोरी 4जीबी की है, जिसे 32 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए एक्‍सपैंड किया जा सकता है। इस फोन का बैक कैमरा 2MP फ्लैश के साथ जबकि फ्रंट फेसिंग कैमरा 0.3MP का है। डुअल सिम सपोर्ट वाला यह फोन वाईफाई और 3जी कनेक्‍ट‍िविटी भी सपोर्ट करता है। इसके अलावा, इसमें 1300mAh की बैटरी भी लगी हुई है। फोन पर एक साल की वॉंरटी भी दी जा रही है।

ये हैं 5000 रुपए से सस्‍ते शानदार 4G मोबाइल

Smartphone under 5000

lenovo (2)IndiaTV Paisa

xolo (3)IndiaTV Paisa

zteIndiaTV Paisa

phicommIndiaTV Paisa

intex (4)IndiaTV Paisa

ऐसे करवा सकते हैं बुकिंग

कंपनी के मुताबिक  Docoss X1 स्मार्टफोन की बुकिंग दो तरीके से की जा सकती है। आप कंपनी की वेबसाइट www.docoss.com पर लॉग ऑन कर सकते हैं, वहीं एसएमएस के जरिये भी बुकिंग कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपना नाम पता और पिन कोड 9616003322 पर एसएमएस करना होगा। इस फोन के लिए कैश ऑन डिलिवरी की सुविधा उपलब्ध है। इसके लिए आपको 99 रुपये डिलिवरी चार्ज अतिरिक्त देना होगा। इस स्मार्टफोन की बुकिंग बुधवार, 27 अप्रैल को सुबह 6 बजे से शुरू हो चुकी है। आप 29 अप्रैल रात 10 बजे से पहले पहले  Docoss X1 स्‍मार्टफोन को बुक कर सकते हैं। आपको इस फोन को पाने के लिए लंबा इंतजार नहीं करना होगा। कंपनी इस फोन की डिलिवरी 2 मई से ही शुरू कर देगी।

FREEDOM 251: फोन मिलने के बाद ही पैसा लेगी रिंगिंग बेल्स, बुकिंग अमाउंट लौटाना किया शुरू

Datawind ने वॉइस कॉलिंग टैबलेट के साथ मिलेगा 1 साल मुफ्त इंटरनेट, कीमत 4444 रुपए

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement