Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. टाटा संस से क्षतिपूर्ति की वसूली के लिए डोकोमो ने की अमेरिकी अदालत में अपील

टाटा संस से क्षतिपूर्ति की वसूली के लिए डोकोमो ने की अमेरिकी अदालत में अपील

एनटीटी डोकोमो ने कहा कि उसने अपने अलग हो चुके भारतीय भागीदार टाटा समूह से 1.1 अरब डॉलर की क्षतिपूर्ति वसूली के लिए अमेरिकी अदालत में अपील दायर की है।

Abhishek Shrivastava
Updated on: October 08, 2016 13:40 IST
टाटा संस से 1.1 अरब डॉलर की क्षतिपूर्ति चाहती है डोकोमो, वसूली के लिए अमेरिकी अदालत में की अपील- India TV Paisa
टाटा संस से 1.1 अरब डॉलर की क्षतिपूर्ति चाहती है डोकोमो, वसूली के लिए अमेरिकी अदालत में की अपील

नई दिल्ली। जापान की टेलीकॉम कंपनी एनटीटी डोकोमो ने कहा कि उसने अपने अलग हो चुके भारतीय भागीदार टाटा समूह से 1.1 अरब डॉलर की क्षतिपूर्ति वसूली के लिए अमेरिकी अदालत में अपील दायर की है। अंतरराष्ट्रीय पंचाट ने अनुबंध के उल्लंघन के लिए टाटा समूह को डोकोमो को क्षतिपूर्ति के रूप में यह राशि अदा करने को कहा है।

टाटा संस ने कहा है कि वह भारत और अन्य देशों में इस निर्णय को चुनौती देगी, क्‍योंकि भारतीय कानून और सार्वजनिक नीति के तहत वह अपने संयुक्त उद्यम में अनुबंध उल्लंघन मामले में पूर्व में तय मूल्य पर डोकोमो के शेयरों की खरीद पर क्षतिपूर्ति अदा नहीं कर सकती है।

जापान की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी ने कहा, डोकोमो ने लंदन मध्यस्थता अदालत (एलसीआईए) के आदेश को लागू करवाने के लिए न्यूयॉर्क के दक्षिण जिले की अमेरिकी जिला अदालत में अपील की है।

  • एलसीआईए ने माना है कि टाटा ने वाणिज्यिक करार का उल्लंघन किया और उसे डोकोमो को क्षतिपूर्ति के रूप में 1.1 अरब डॉलर का भुगतान करना होगा।
  • एलसीआईए के निर्णय को अमेरिका सहित किसी भी उस देश में लागू किया जा सकता है, जिसने न्यूयॉर्क संधि पर हस्ताक्षर किए है।
  • जब तक कि डोकोमो को पूरी राशि नहीं मिल जाती, वह वैश्विक स्तर पर इस फैसले को लागू करवाने का प्रयास करती रहेगी।
  • टाटा ने कहा कि वह शुरुआत से ही डोकोमो के साथ अनुबंध की प्रतिबद्धताओं को मान्य कानून के तहत पूरा करने पर जोर दे रही है।
  • टाटा संस इस मामले में उसी रुख पर कायम है।
  • इस अवार्ड को पूरा करने के लिए रिजर्व बैंक की मंजूरी की जरूरत है, जिसने पहले से मौजूद नियमनों के तहत यह अनुमति नहीं दी है।
  • डोकोमो को इन नियमनों की पूरी जानकारी थी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement