Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. 2021 तक 159 अरब रुपए तक पहुंचेगा डायरेक्ट सेलिंग उद्योग, एसोचैम की रिपोर्ट में हुआ खुलासा

2021 तक 159 अरब रुपए तक पहुंचेगा डायरेक्ट सेलिंग उद्योग, एसोचैम की रिपोर्ट में हुआ खुलासा

देश का डायरेक्ट सेलिंग यानी प्रत्यक्ष बिक्री (सीधे ग्राहकों को बेचे जाने वाले उत्पाद) उद्योग 2021 तक 159.3 अरब रुपए के स्तर को छूने का अनुमान है लेकिन स्थाई विकास के लिए कुछ सुधारों की आवश्यकता है।

Edited by: Manish Mishra
Published : January 02, 2018 17:06 IST
Direct Selling
Direct Selling

नई दिल्ली। देश का डायरेक्ट सेलिंग यानी प्रत्यक्ष बिक्री (सीधे ग्राहकों को बेचे जाने वाले उत्पाद) उद्योग 2021 तक 159.3 अरब रुपए के स्तर को छूने का अनुमान है लेकिन स्थाई विकास के लिए कुछ सुधारों की आवश्यकता है। उद्योग मंडल एसोचैम ने एक अध्ययन में यह निष्कर्ष निकाला है। 2011 के बाद से उद्योग लगातार तेजी के साथ आगे बढ़ते हुए 2016 में 126.2 अरब रुपए का हो गया है। इस दौरान में इसमें करीब दोगुनी वृद्धि हुई।

उद्योग की वृद्धि को आगे बनाए रखने के लिए एसोचैम ने अपने अध्ययन में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश नीति, उपभोक्ता संरक्षण विधेयक अधिनियम और प्राइज चिट एंड मनी सर्कुलेशन (बैन) अधिनियम के कुछ प्रावधानों में रियायत देने का सुझाव दिया है। जबकि सरकार इस क्षेत्र के लिए दिशानिर्देश जारी करने की तैयारी में है।

अध्ययन के मुताबिक, गलत और अस्वीकृत कारोबारी गतिविधियों" के बावजूद पूर्ववर्ती वर्षों में उद्योग में वृद्धि देखी गई और जिसने कई तरीकों से भारतीय अर्थव्यवस्था में योगदान दिया है।

भारत में प्रत्यक्ष बिक्री क्षेत्र में उपभोक्ता स्वास्थ्य खंड का दबदबा है और इसके बाद सौंदर्य प्रसाधन से जुड़े खंड का स्थान आता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement