नई दिल्ली। बुनियादी ढांचा कंपनी दिलीप बिल्डकॉन की आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) को निर्गम के दूसरे दिन मंगलवार को 70 फीसदी अभिदान मिला। वहीं दूसरी ओर एसपी अपैरल्स का आईपीओ 12 फीसदी सब्सक्राइब हुआ है।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार दिलीप बिल्डकॉन के आईपीओ को शाम पांच बजे तक 1.48 करोड़ से अधिक शेयरों के लिए आवेदन मिले। कंपनी ने 2.13 करोड़ से अधिक शेयरों की पेशकश की है। निर्गम बुधवार को बंद होगा और इसके लिए कीमत दायर 214-219 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है।
एसपी अपैरल्स के लिए 4 अगस्त तक लगा सकते हैं बोली
गारमेंट कंपनी एसपी अपैरल्स के आईपीओ को आज पहले दिन 12 फीसदी अभिदान मिला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार एसपी अपैरल्स के निर्गम को शाम पांच बजे तक लगभग 7.97 लाख शेयरों के लिए अभिदान मिला। कंपनी का यह निर्गम लगभग 65.56 लाख शेयरों का है। निर्गम चार अगस्त तक खुला रहेगा।