Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. लोकसभा चुनाव 2019 में राजनीतिक दलों का डिजिटल खर्च बढ़कर होगा दोगुना, 400-500 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान

लोकसभा चुनाव 2019 में राजनीतिक दलों का डिजिटल खर्च बढ़कर होगा दोगुना, 400-500 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान

स्मार्टफोन की पहुंच बढ़ने ओर इंटरनेट पैक सस्ता होने की वजह से डिजिटल खर्च में इजाफा होगा।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: April 17, 2019 11:06 IST
Digital spending by political parties- India TV Paisa
Photo:DIGITAL SPENDING

Digital spending by political parties may double during this general election

कोलकाता। लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान राजनीतिक दलों का ऑनलाइन विज्ञापन खर्च 2014 के लोकसभा चुनाव की तुलना में दोगुना होकर 400 से 500 करोड़ रुपए तक पहुंचने का अनुमान है। विशेषज्ञों का कहना है कि स्मार्टफोन की पहुंच बढ़ने ओर इंटरनेट पैक सस्ता होने की वजह से डिजिटल खर्च में इजाफा होगा। 

उन्होंने कहा कि डिजिटल क्षेत्र में विज्ञापन खर्च के मामले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सबसे आगे है। देंत्सु एजिस नेटवर्क के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) आशीष भसीन ने कहा कि 2019 के आम चुनाव में चुनाव अभियान पर कुल विज्ञापन खर्च 2,500 से 3,000 करोड़ रुपए रहेगा। 

कंपनी के भारत में चेयरमैन एवं सीईओ भसीन ने कहा कि सोशल मीडिया और अन्य डिजिटल मंचों पर विज्ञापन खर्च करीब 500 करोड़ रुपए रहेगा। एक अन्य विज्ञापन पेशेवर ने कहा कि पिछले पांच साल के दौरान स्मार्टफोन की बिक्री में आई जोरदार तेजी से राजनीतिक दलों का ऑनलाइन प्रचार पर खर्च लगातार बढ़ रहा है। इसके अलावा दूरसंचार कंपनियों के बीच गलाकाट प्रतिस्पर्धा की वजह से डेटा भी लगातार सस्ता हो रहा है। 

गूगल की राजनीतिक विज्ञापनों पर पारदर्शिता रिपोर्ट के अनुसार इस साल 19 फरवरी से उसके विभिन्न डिजिटल खंडों पर कुल खर्च 8,63,11,600 रुपए रहा है। फेसबुक की इसी तरह की रिपोर्ट के अनुसार कुल 61,248 विज्ञापनों पर कुल खर्च 12,18,45,456 रुपए रहा है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement