नई दिल्ली। डीजल के दाम में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन वृद्धि हुई। दो दिनों में देश की राजधानी दिल्ली और कोलकाता में 30 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है। वहीं, मुंबई और चेन्नई में डीजल के दाम में इन दो दिनों में 32 पैसे लीटर का इजाफा हो गया है। हालांकि पेट्रोल के दाम में लगातार तीसरे दिन कोई बदलाव नहीं हुआ। तेल कंपनियों ने शुक्रवार को फिर डीजल के दाम में दिल्ली और कोलकाता में 15 पैसे जबकि मुंबई और चेन्नई में 16 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम पूर्ववत क्रमश: 74.63 रुपए, 77.29 रुपए, 80.29 रुपए और 77.58 रुपए प्रति लीटर बने हुए हैं। वहीं चारों महानगरों में डीजल की कीमत बढ़कर क्रमश: 66.34 रुपए, 68.75 रुपए, 69.59 रुपए और 70.13 रुपए प्रति लीटर हैं। अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का रेट चेक करने के लिए यहां क्लिक करें।
बाजार के जानकार बताते हैं कि डीजल के दाम में वृद्धि से आने वाले दिनों में मालभाड़ा बढ़ सकता है जिससे वस्तुओं एवं सेवाओं के मूल्य में बढ़ोतरी होगी, खासतौर से जरूरी वस्तुओं की महंगाई और बढ़ेगी।
आने वाले दिनों में पेट्रोल और डीजल के दाम और बढ़ेंगे
एंजेल ब्रोकिंग के डिप्टी वाइस प्रेसीडेंट (करेंसी एवं एनर्जी रिसर्च) अनुज गुप्ता ने बताया कि आने वाले दिनों में पेट्रोल और डीजल के दाम और बढ़ सकते हैं क्योंकि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में लगातार तेजी देखी जा रही है। बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड के दाम में इस महीने करीब छह डॉलर प्रति बैरल का इजाफा हुआ है। तीन दिसंबर 2019 को अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज पर ब्रेंट का भाव 60.82 डॉलर प्रति बैरल था जो बढ़कर शुक्रवार को 66.61 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ था।
रोज सुबह 6 बजे बदलती हैं कीमतें
पेट्रोल-डीजल के दाम हर दिन घटते-बढ़ते रहते हैं। पेट्रोल-डीजल का नया दाम सुबह 6 बजे से लागू हो जाता है। इनकी कीमत में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन सब कुछ जोड़ने के बादल इसकी कीमत लगभग दोगुनी हो जाती है।
एसएमएस के जरिए पता करें अपने शहर के पेट्रोल-डीजल का रेट
आप घर बैठे पेट्रोल-डीजल का रेट जानना चाहते हैं तो आप 9224992249 नंबर पर एसएमएस भेजकर दाम पता कर सकते हैं। इसके लिए आपको RSP<स्पेस> पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखकर 9224992249 पर भेजना पड़ेगा। मतलब साफ है कि आप अगर दिल्ली में हैं और मैसेज के जरिए पेट्रोल-डीजल का भाव जानना चाहते हैं तो आपको RSP 102072 लिखकर 9224992249 पर भेजना होगा।