नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में हो रही लगातार बढ़ोतरी की वजह से घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल के दाम भी लगातार बढ़ रहे हैं, डीजल का दाम तो अबतक की रिकॉर्ड ऊंचाई तक पहुंच गया है वहीं देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल के सबसे अधिक दाम हैं।
चार महानगरों में डीजल नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर
इंडियन ऑयल के आंकड़ों के मुताबिक रविवार को देश की राजधानी दिल्ली में डीजल का दाम 64.58 रुपए, कोलकाता में 67.27 रुपए, मुंबई में 68.77 रुपए और चेन्नई में 68.12 रुपए प्रति लीटर दर्ज किया गया है। इन चारों महानगरों में डीजल कभी भी इतने ज्यादा भाव पर नहीं बिका था। दिल्ली से सटे अन्य शहरों में डीजल के दाम देखें तो वहां भी भाव ऊपरी स्तर पर हैं, फरीदाबाद में रविवार को डीजल का भाव 65.66 रुपए, गुरुग्राम में 65.45 रुपए, नोएडा में 64.83 रुपए और गाजियाबाद में 64.72 रुपए प्रति लीटर दर्ज किया गया है।
पेट्रोल का दाम मोदीराज का सबसे ऊपरी स्तर
पेट्रोल की बात करें तो देश की राजधानी दिल्ली में रविवार को पेट्रोल का दाम 73.73 रुपए प्रति लीटर दर्ज किया गया है जो दिल्ली में सितंबर 2013 के बाद सबसे अधिक भाव है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मई 2014 में कार्यभार संभाला ता ऐसे में दिल्ली में पेट्रोल का भाव प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल के सबसे ऊपरी स्तर पर पहुंच गया है, रविवार को कोलकाता में पेट्रोल का दाम 76.44 रुपए, मुंबई में 81.59 रुपए और चेन्नई में 76.48 रुपए प्रति लीटर दर्ज किया गया है।
इस वजह से महंगे हुए पेट्रोल और डीजल
पिछले कुछ समय से अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में जोरदार बढ़ोतरी हुई है, ऊपर से भारतीय करेंसी रुपए में भी गिरावट आई है, इन वजहों से देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की लागत बढ़ गई है और उन्हें पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरने करने पर मजबूर होना पड़ा है, इस हफ्ते अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का भाव फिर से 70 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर दर्ज किया गया है साथ में रुपये में 21 पैसे की गिरावट आई है और डॉलर का भाव बढ़कर 65.18 रुपए हो गया है।