नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में दो महीने से अधिक समय बाद डीजल का दाम 72 रुपए प्रति लीटर से नीचे आ गया है। पेट्रोल का भाव घटकर 77.10 रुपए प्रति लीटर हो गया है, जो नौ अगस्त के बाद का सबसे निचला स्तर है।
दिल्ली और मुंबई में शुक्रवार को पेट्रोल के दाम में 18 पैसे, कोलकाता में 17 पैसे और चेन्नई में 19 पैसे प्रति लीटर की कमी आई। डीजल का भाव दिल्ली और कोलकाता में 16 पैसे प्रति लीटर घटा, जबकि चेन्नई और मुंबई 17 पैसे प्रति लीटर कम हुआ।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में शुक्रवार को पेट्रोल के दाम क्रमश: 71.10 रुपए, 79.04 रुपए, 82.62 रुपए और 80.07 रुपए प्रति लीटर दर्ज किए गए। चारों महानगरों में डीजल क्रमश: 71.93 रुपए, 73.79 रुपए, 75.36 रुपए और 76.02 रुपए प्रति लीटर हो गया है।
दिल्ली में छह सितंबर को डीजल का भाव 71.55 रुपए लीटर था, उसके बाद तेल की कीमतों में बढ़ोतरी होने से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में डीजल चार अक्टूबर को 75.45 रुपए प्रति लीटर के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर चला गया था। पेट्रोल का भाव नौ अगस्त को दिल्ली में 77.06 रुपए लीटर था, जबकि चार अक्टूबर को 84 रुपए लीटर हो गया था।