Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. डीजल का भाव 67 रुपए के भी पार हुआ, पेट्रोल का दाम 80 रुपए के करीब

डीजल का भाव 67 रुपए के भी पार हुआ, पेट्रोल का दाम 80 रुपए के करीब

हैदराबाद में डीजल का दाम 67.08 रुपए प्रति लीटर हो गया है। हैदराबाद के अलावा केरल के त्रिवेंद्रम में भी डीजल का दाम 67.05 रुपए प्रति लीटर दर्ज किया गया है।

Reported by: Manoj Kumar @kumarman145
Updated : January 15, 2018 10:27 IST
Diesel price
Diesel price crosses rose to above Rs 67/lit

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल और डीजल की महंगाई थमने का नाम नहीं ले रही है, देश के कुछएक हिस्सों में डीजल का दाम उस स्तर पर पहुंच गया है जिस रेट पर पेट्रोल भी महंगा लगता है। इंडियन ऑयल के आंकड़ों के मुताबिक सोमवार सुबह आंध्र प्रदेश और तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में डीजल का दाम 67.08 रुपए प्रति लीटर हो गया है। हैदराबाद के अलावा केरल के त्रिवेंद्रम में भी डीजल का दाम 67.05 रुपए प्रति लीटर दर्ज किया गया है।

इन शहरों में भी डीजल महंगा

इन शहरों के अलावा छत्तीसगढ़ के रायपुर में भाव 66.71 रुपए, राजस्थान के जयपुर में 66.16 रुपए, गुजरात के गांधीनगर में 66.36 रुपए और उड़ीसा के भुवनेश्वर में 66.22 रुपए प्रति लीटर हो गया है।

दिल्ली में पेट्रोल अगस्त 2014 के बाद सबसे महंगा

पेट्रोल की बात करें इसकी कीमतों में भी लगातार तेजी बनी हुई है, सोमवार को देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल का दाम 79.06 रुपए प्रति लीटर दर्ज किया गया जो मुंबई में 3 महीने में सबसे ज्यादा भाव है, इसी तरह राजधानी दिल्ली में भाव 71.18 रुपए हो गया है जो अगस्त 2014 के बाद सबसे ज्यादा भाव है। आज सोमवार को कोलकाता में पेट्रोल का भाव 73.91 रुपए और चेन्नई में 73.80 रुपए प्रति लीटर है।

डीजिटल पेमेंट से हासिल कर सकते हैं 0.75 प्रतिशत डिस्काउंट

हालांकि बढ़ी हुई कीमतों के बावजूद आप पेट्रोल और डीजल पर 0.75 प्रतिश का डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं। अगर आप अपनी गाड़ी में भरवाए गए पेट्रोल और डीजल की पेमेंट डिजिटल माध्यम से करते हैं तो आपको 0.75 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा। डिजिटल पेमेंट के लिए आप अपने डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ट भीम एप, पेटीएम या फिर किसी दूसरे डिजिटल माध्यम का प्रयोग कर सकते हैं। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement