Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. पेट्रोलियम मंत्री ने दिया आश्‍वासन, डीजल-पेट्रोल को GST के दायरे में लाने की चल रही है तैयारी जल्‍द घटेंगे दाम

पेट्रोलियम मंत्री ने दिया आश्‍वासन, डीजल-पेट्रोल को GST के दायरे में लाने की चल रही है तैयारी जल्‍द घटेंगे दाम

पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि पेट्रोलियम उत्पाद जल्द ही GST के दायरे में आएंगे। उन्‍होंने कहा कि हमने GST को लेकर राज्यों के बीच सहमति बनाई।

Manish Mishra
Published : September 24, 2017 11:42 IST
पेट्रोलियम मंत्री ने दिया आश्‍वासन, डीजल-पेट्रोल को GST के दायरे में लाने की चल रही है तैयारी जल्‍द घटेंगे दाम
पेट्रोलियम मंत्री ने दिया आश्‍वासन, डीजल-पेट्रोल को GST के दायरे में लाने की चल रही है तैयारी जल्‍द घटेंगे दाम

अहमदाबाद। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि अमेरिका में आए तूफान की वजह से ईंधन के दाम में हाल में तेजी आई है। उन्होंने उम्मीद जताई कि कीमतें अगले कुछ दिनों में कम होंगी। पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री प्रधान ने कहा कि हाल में डीजल-पेट्रोल के दाम में तेजी आई है। इसका कारण अमेरिका में आया तूफान है।अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कीमतों में कमी आने के साथ यहां भी दाम नीचे आएंगे।

यह भी पढ़ें : दो दिन बाद पीएम मोदी भारत को देंगे एक बड़ा तोहफा, सभी घरों में बिजली पहुंचाने के लिए करेंगे योजना की घोषणा

उन्होंने यह उम्मीद जतायी कि पेट्रोलियम उत्पाद जल्दी ही GST के दायरे में आएंगे। प्रधान ने कहा, हमने GST को लेकर सभी राज्यों के बीच सहमति बनायी। मुझे उम्मीद है कि पेट्रोलियम उत्पाद भी जल्दी ही GST के दायरे में आएंगे। उन्होंने कहा कि पिछले तीन दिनों में मूल्य में कमी आनी शुरू हो गई है। पेट्रोल और डीजल की कीमतें बाजार से जुड़ी हैं।

यह भी पढ़ें : किसी भी बैंक के कार्ड से करवाइए रेल टिकट की बुकिंग, IRCTC ने कहा किसी बैंक के कार्ड पर नहीं लगाई रोक

पेट्रोलियम उत्पादों पर करों में कटौती की संभावना के बारे में पूछे जाने पर प्रधान ने कहा कि करों में कटौती नहीं की जा सकती क्योंकि बुनियादी ढांचा विकास और कल्याणकारी योजनाओं के लिये कोष की जरूरत है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement