Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. बॉस हो तो ऐसा, डायमंड बिजनेसमैन सावजी ढोलकिया ने Employees को दिया 15 दिन का फ्री टूर पैकेज

बॉस हो तो ऐसा, डायमंड बिजनेसमैन सावजी ढोलकिया ने Employees को दिया 15 दिन का फ्री टूर पैकेज

सूरत के अरबपति डायमंड बिजनेसमैन सावजी ढोलकिया एक बार फिर से अखबारों की सुर्खियों में है। इस बार ढोलकिया ने अपने स्टाफ को 15 दिन की पेड छुट्टी दी है।

Ankit Tyagi
Published on: November 06, 2016 11:56 IST
बॉस हो तो ऐसा, डायमंड बिजनेसमैन सावजी ढोलकिया ने Employees को दिया 15 दिन का फ्री टूर पैकेज- India TV Paisa
बॉस हो तो ऐसा, डायमंड बिजनेसमैन सावजी ढोलकिया ने Employees को दिया 15 दिन का फ्री टूर पैकेज

नई दिल्ली। सूरत के अरबपति डायमंड बिजनेसमैन सावजी ढोलकिया एक बार फिर से अखबारों की सुर्खियों में है। इस बार ढोलकिया ने अपने स्टाफ को 15 दिन की पेड छुट्टी दी है। स्टाफ को ले जाने के लिए ढोलकिया ने स्पेशल एसी ट्रेन बुक कराई है। स्टाफ के 300 लोगों के अलावा उनके परिजनों (करीब 1200 लोग) को भी ढोलकिया उत्तराखंड के टूर पर ले गए हैं। आपको बता दें इससे पहले दिवाली पर ढोलकिया ने बोनस के रूप में अपने कर्मचारियों को 400 फ्लैट और 1260 कार उपहार में दी हैं। ढोलकिया की डायमंड कंपनी हरे कृष्‍णा एक्‍सपोर्ट ने इस साल दिवाली बोनस पर 51 करोड़ रुपए की राशि खर्च की है।

यहां से मिला ये आइडिया

  • चीन में कुछ दिनों पहले कई बड़े बिजनेस टाइकून्स ने अपने पूरे स्टाफ को पेड छुट्टी पर भेजा था।
  • गुजरात के हीरा व्यापारी भी इस आइडिया से प्रभावित होकर अपने पूरे स्टाफ को फैमिली के साथ 10 दिनों के पेड हॉलीडे पर ले गए हैं।

ये भी पढ़े: हीरा व्‍यापारी ने अपने कर्मचारियों को किया मालामाल, दिवाली उपहार में दिए 400 फ्लैट और 1260 कार

तस्वीरों में देखिए फोर्ड की फुल ऑटोमैटिक ड्राइव कार

ford driverless car

ford_fusion_av_01_mr14.jpgIndiaTV Paisa

Mercedes-Benz-F-015-Luxury-IndiaTV Paisa

ford-1IndiaTV Paisa

Capture (12)IndiaTV Paisa

mark_fields_1708_620_446_10IndiaTV Paisa

IMG_6155_0IndiaTV Paisa

कर्मचारियों का ख्याल फैमिली की तरह रखते हैं

  • सावजी ढोलकिया सूरत और मुंबई से चलने वाली श्री रामकृष्ण एक्सपोर्ट्स के मालिक हैं।
  • कंपनी के एंप्लॉयी ने नाम न लिखने की शर्त पर बताया, ‘यह हमारी सालाना आउटिंग है।
  • हम ढोलकिया जी को काकाजी कह कर बुलाते हैं।
  • वह हमें अपनी फैमिली की तरह रखते हैं और हमारे साथ सफर करते हैं।’
  • यह टूर केवल घूमने के लिए नहीं है।
  • स्टाफ ने ढोलकिया के साथ गुरुवार को नगर पंचायत के साथ मिलकर ऋषिकेश में सफाई भी की।
  • उनके स्टाफ मेंबर ने बताया कि वह इन कामों को प्रचारित नहीं करना चाहते।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement